Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

खस्ताहाल सरकारी स्कूल की बदली सूरत, रेलगाड़ी में बैठ बच्चे करेंगे पढ़ाई

राजस्थान का ट्रेन वाला स्कूल...

खस्ताहाल सरकारी स्कूल की बदली सूरत, रेलगाड़ी में बैठ बच्चे करेंगे पढ़ाई

Saturday April 14, 2018 , 4 min Read

तस्वीर देख कर हैरत में न पड़ें। तस्वीरें किसी रेलवे स्टेशन जैसी दिखती हैं, लेकिन असल में है ये एक सरकारी स्कूल। राजस्थान के अलवर जिले का ये सरकारी स्कूल आजकल देश भर में आकर्षण और चर्चा का केंद्र बना हुआ।

फोटो साभार ANI

फोटो साभार ANI


पूरे स्कूल को एक ट्रेन और रेलवे स्टेशन की तरह रंगा गया है। स्कूल के 5 कक्षों को रेलवे ट्रेन के डिब्बों की तरह रंग गया है तथा अंतिम कक्षा की दीवार को ट्रेन के अंतिम डिब्बे की तरह ही हू-बहू रंग गया है। इसके साथ ही स्कूल प्रिंसिपल के कमरे को ट्रेन का इंजन बनाया गया है।

आज के दौर में शिक्षा सबसे अहम चीज़ है। इसके बिना तो अब कुछ भी संभव नहीं है, यह लोगों कि प्राथमिक आवश्यकता है। सरकार भी शिक्षा के लिए सरकारी स्कूल तो खोलती है लेकिन उनकी देख-रेख करना भूल जाती है, जिससे उसकी हालत बहुत ही ख़राब हो जाती है और लोग अपने बच्चो को सरकारी स्कूलों में भेजने से कतराते हैं। इसी चीज़ का फायदा प्राइवेट स्कूल उठा रहे हैं और अपनी मनमानी कर रहे हैं। वो अपनी बड़ी-बड़ी आकर्षक इमारत के द्वारा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। लेकिन राजस्थान के अलवर जिले का एक सरकारी स्कूल देश भर के सरकारी स्कूलों के लिए मिसाल बन कर आगे आ रहा है। इस स्कूल की सबसे दिलचस्प बात है कि ये दूर से किसी रेलवे स्टेशन जैसा दिखता है और पास आकर देखें तो शिक्षा का मंदिर है ये।

आजकल राजस्थान के अलवर जिले का ये सरकारी स्कूल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है। क्योकि स्कूल प्रशासन ने इसे एक ट्रेन का रूप दे दिया है जो कि वास्तव में ट्रेन जैसा ही लगता है। गवर्नमेंट सीनियर सेकंड्री स्कूल रेलवे स्टेशन नाम के इस स्कूल का कायाकल्प सिर्फ इसलिए किया गया है, कि उन घरों के ज्यादा से ज्यादा बच्चों को स्कूलों की ओर खींचा जा सके जो घर आर्थिक तौर पर कमजोर हैं और वहां के बच्चे महंगे प्राइवेट स्कूलों में नहीं जा सकते। हालाँकि रेलवे स्टेशन से इसका कोई लेना-देना नहीं है। एक समय यह स्कूल रेलवे स्टेशन के पास था लेकिन अब यह दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है।

फोटो साभार ANI

फोटो साभार ANI


स्कूल के प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम दास गुप्ता का कहना है कि उन्होंने स्कूल का रंग-रोगन ट्रेन की तरह इसलिए करवाया है ताकि बच्चों को यहाँ पढ़ने के लिए आकर्षित किया जा सके। लोग सरकारी स्कूलों की खस्ताहाल हालत देख कर ही प्राइवेट स्कूल का रुख करते हैं।

पूरे स्कूल को एक ट्रेन और रेलवे स्टेशन की तरह रंगा गया है। स्कूल के 5 कक्षों को रेलवे ट्रेन के डिब्बों की तरह रंग गया है तथा अंतिम कक्षा की दीवार को ट्रेन के अंतिम डिब्बे की तरह ही हू-बहू रंग गया है। इसके साथ ही स्कूल प्रिंसिपल के कमरे को ट्रेन का इंजन बनाया गया है। जिससे कि ये पूरी एक ट्रेन की तरह ही लगता है। इसके अलावा स्कूल के बरामदे को भी बिलकुल प्लेटफ़ॉर्म की तरह ही पिलर आदि के पैटर्न से सजाया गया है। दूर से देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि किसी प्लेटफ़ॉर्म पर ट्रेन खड़ी हो। स्कूल की चार दीवारों को भी माल गाड़ी के रंग में रंग गया है।

सरकारी स्कूल को ट्रेन की तरह बनाने का श्रेय जिला सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के जूनियर इंजिनियर राजेश लवानिया को जाता है। ANI को दिए हुए एक इंटरव्यू में राजेश लवानिया बताते है,"हम छात्रों को एक बिल्कुल ही अलग स्कूल देना चाहते हैं, ताकि वो भी दूसरों के सामने अपने स्कूल के बारे में गर्व से बता सकें।" साथ ही वे कहते हैं "अप्रैल के अंत तक, हम दो कक्षाओं को जयपुर-दिल्ली डबल डेकर ट्रेन और अन्य दो कक्षाओं को अजमेर- दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस जैसे रंग में रंग लेंगे।"

फोटो साभार ANI

फोटो साभार ANI


चार साल पहले यह स्कूल पीले रंग में रंगा हुआ था जिसकी हालत अच्छी नहीं थी लेकिन इस स्कूल को रेशम देवी नानक चंद मित्तल फाउंडेशन ने गोद ले लिया और धीरे-धीरे इसकी पूरी सूरत ही बदल दी। फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. एस.सी. मित्तल ने अपने साक्षात्कार में कहा "जब हमने इस स्कूल को अपनाया था, तो यहाँ केवल 10 कक्षाएं थीं और एक भी शौचालय नहीं था। चार साल में हमने नई कक्षाओं, बरामदे, शौचालयों और छतों के निर्माण और मरम्मत पर लगभग 40 लाख रुपये खर्च किए हैं।"

स्कूल नये सत्र के लिए पूरी तरह तैयार है, स्कूल प्रशासन का कहना है कि स्कूल में बदलाव के बाद से बच्चों के मन में इस स्कूल में पढ़ने की उत्सुक्ता बढ़ रही है। बच्चे बहुत ज्यादा उत्साहित है, इस सत्र में छात्रों की अच्छी-खासी संख्या देखने को मिल सकती है। वैसे अभी तो यहाँ फोटो खींचने वालों का आना-जाना लगा रहता है।

ये भी पढ़ें: ऐसेंचर की नौकरी छोड़ डेढ़ साल में खड़ी की करोंड़ों की कंपनी