Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

यूपी के लोकल बिजनेस के डिजिटाइजेशन में Amazon ऐसे करेगी मदद

लखनऊ स्थित लोकभवन ऑडिटोरियम में आयोजित लोन मेला कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में अमेजन इंडिया ने उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एंव मध्यम उद्यम (MSMEs) और एक्सपोर्ट प्रमोशन के साथ दो समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर किए.

यूपी के लोकल बिजनेस के डिजिटाइजेशन में Amazon ऐसे करेगी मदद

Friday July 01, 2022 , 3 min Read

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया उत्तर प्रदेश (यूपी) में लाखों स्थानीय स्टोर्स, उद्यमियों, व्यापारियों, कारीगरों और बुनकरों को डिजिटल रूप से सक्षम करने और देश के साथ विदेश में ग्राहकों को सामान बेचकर व्यवसाय को बढ़ाने में मदद करने के लिए कई प्रमुख घोषणाएं कीं.

लखनऊ स्थित लोकभवन ऑडिटोरियम में आयोजित लोन मेला कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में अमेजन इंडिया ने उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एंव मध्यम उद्यम (MSMEs) और एक्सपोर्ट प्रमोशन के साथ दो समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर किए.

इन दो MoU के तहत अमेजन अपने ग्लोबल सेलिंग प्रोग्राम पर राज्य से एमएसएमई को प्रशिक्षित और सामान बेचने के लिए मंच उपलब्ध कराएगा. इसके साथ ही वह दुनियाभर में 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में ग्राहकों को अपने अद्वितीय मेड इन इंडिया उत्पादों को निर्यात करने में मदद करेगा.

इसके अतिरिक्त, यह अमेजन की वेबसाइट पर एक जिला एक उत्पाद (ODOP) कार्यक्रम के तहत पंजीकृत विक्रेताओं को लाने पर ध्यान केंद्रित करेगा और उन्हें पूरे भारत में ग्राहकों तक पहुंचने में मदद करेगा.

वहीं, मुख्यमंत्री ने उसी कार्यक्रम में कानपुर और आसपास के क्षेत्रों में स्थानीय स्टोर और छोटे व्यवसायों के डिजिटलीकरण में तेजी लाने के लिए यूपी में अमेज़ॅन के पहले डिजिटल केंद्र का आधिकारिक तौर पर शुभारंभ किया.

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि छोटे व्यवसायों को डिजिटाइज करना और राज्य से निर्यात को बढ़ावा देना हमारे लिए प्रमुख फोकस क्षेत्र हैं और मैं हमारी प्राथमिकताओं के अनुरूप पहल शुरू करने के लिए अमेजन की सराहना करना चाहता हूं. हमारे राज्य विभाग पूरे उत्तर प्रदेश के लाखों उद्यमियों के लाभ के लिए अमेजन के साथ मिलकर काम करेंगे. मेरा मानना है कि इस तरह की पहल से उन्हें अपना व्यवसाय बढ़ाने में मदद मिल सकती है और 2027 तक हमारे राज्य की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाने में भी योगदान कर सकते हैं.

अमेजन इंडिया के कंट्री मैनेजर मनीष तिवारी ने कहा कि अमेजन में हमारा दृष्टिकोण हमेशा देशभर में स्थानीय स्टोर, उद्यमियों और छोटे व्यवसायों को अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए ई-कॉमर्स का उपयोग करके देश और दुनिया में कहीं भी ग्राहकों के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के लिए रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के साथ इस सहयोग के साथ और योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन और नेतृत्व में, हमारा लक्ष्य राज्य के लाखों स्थानीय व्यवसायों को प्रौद्योगिकी अपनाने और डिजिटल उद्यमी बनने में मदद करना है. ये पहल स्थानीय स्टोर सहित 10 मिलियन छोटे व्यवसायों को डिजिटाइज करने और 2025 तक भारत से 20 बिलियन डॉलर के ई-कॉमर्स निर्यात को सक्षम करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.