ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके अमित, लवलीना को एशियाई क्वालीफायर में कांस्य
विश्व रैंकिंग में नंबर एक अमित पंघाल (52 किलो) और लवलीना बोरबोहेन को एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा हालांकि दोनों ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश करके टोक्यो ओलंपिक का टिकट कटा लिया।

फोटो क्रेडिट: timesnetwork hindi
अम्मान, विश्व रैंकिंग में नंबर एक अमित पंघाल (52 किलो) और लवलीना बोरबोहेन को एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा हालांकि दोनों ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश करके टोक्यो ओलंपिक का टिकट कटा लिया।
विश्व चैम्पियनशिप रजत विजेता और शीर्ष वरीयता प्राप्त पंघाल को ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता चीन के जियांगुआन हू ने 3 . 2 से हराया। वह पिछले साल एशियाई सेमीफाइनल में पंघाल से हार गए थे।
इससे पहले दो बार की कांस्य पदक विजेता और दूसरी वरीयता प्राप्त बोरगोहेन को तीसरी वरीयता प्राप्त और 2018 की रजत पदक विजेता चीन की होंग गू ने 5 . 0 से मात दी।
अब होंग का सामना विश्व चैम्पियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त ताईवान की चेन नियेन चिन से होगा।