एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने लॉन्च किया सस्टेनेबल वेल्थ 50 इंडेक्स फंड
एक्सिस मैक्स लाइफ सस्टेनेबल वेल्थ 50 इंडेक्स फंड के माध्यम से 50 शीर्ष प्रदर्शन करने वाले स्टॉक्स के बास्केट में पैसा लगाया जाएगा. इनका निर्धारण प्रोप्रिएटरी इक्वल वेटेड फैक्टर-बेस्ड क्वांटिटेटिव इंडेक्स के आधार पर किया जाएगा.
एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड, जिसे पहले मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, उसने एक्सिस मैक्स लाइफ सस्टेनेबल वेल्थ 50 इंडेक्स फंड को लॉन्च करने का एलान किया है. अपनी तरह के इस पहले फंड को एक्सिस मैक्स लाइफ द्वारा विकसित प्रोप्रिएटरी सस्टेनेबल यील्ड इंडेक्स के आधार पर लगातार कैश फ्लो जनरेट करने वाली कंपनियों में निवेश को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस कस्टमाइज्ड इंडेक्स की गणना एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी एनएसई इंडिसेज लिमिटेड की रहेगी.
एक्सिस मैक्स लाइफ सस्टेनेबल वेल्थ 50 इंडेक्स फंड के माध्यम से 50 शीर्ष प्रदर्शन करने वाले स्टॉक्स के बास्केट में पैसा लगाया जाएगा. इनका निर्धारण प्रोप्रिएटरी इक्वल वेटेड फैक्टर-बेस्ड क्वांटिटेटिव इंडेक्स के आधार पर किया जाएगा. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे नॉन-फाइनेंशियल कंपनियों में से फ्री कैश फ्लो यील्ड के आधार पर और फाइनेंशियल कंपनियों में से डिविडेंड यील्ड के आधार पर एनएसई 500 के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले स्टॉक्स को पहचाना जा सके.
एसेट एलोकेशन की बात करें तो इक्विटी 80–100% होगी जबकि कैश एंड मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स 0–20% होंगे.
एक्सिस मैक्स लाइफ के ईवीएफ एवं चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर सचिन बजाज ने कहा, “एक्सिस मैक्स लाइफ सस्टेनेबल वेल्थ 50 इंडेक्स फंड की लॉन्चिंग ऐसे मूल्य आधारित निवेश विकल्प उपलब्ध कराने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को मजबूती देती है, जिनमें बाजार के बदलते डायनामिक्स एवं निवेशकों की बदलती प्राथमिकताओं को ध्यान में रखा जाता है. यह फंड एक ऐसे अनूठे फैक्टर-बेस्ड इंडेक्स का लाभ उठाएगा, जो हमारी इंटर्नल मेथडोलॉजी की मदद से मजबूत कैश फ्लो के आधार पर कंपनियों की पहचान करता है. हमें विश्वास है कि यह फंड हमारे पोर्टफोलियो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और भारत की अग्रणी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के तौर पर हमारी स्थिति को मजबूत करेगा.”
इंश्योरेंस इंडस्ट्री में पहले प्रोप्रिएटरी इंडेक्स फंड के रूप में एक्सिस मैक्स लाइफ सस्टेनेबल वेल्थ 50 इंडेक्स फंड के माध्यम से एक क्वांटिटेटिव, फैक्टर-बेस्ड इंडेक्स तक पहुंच सुनिश्चित होगी. यह निवेशकों की तरफ से सस्टेनेबल एवं वैल्यू आधारित निवेश की मांग के अनुरूप है. मजबूत कैश फ्लो एवं सतत विकास की संभावना वाली कंपनियों पर फोकस करते हुए यह इंडेक्स फंड स्थायित्व एवं बेहतर प्रदर्शन चाहने वाले ग्राहकों के अनुरूप है. यह फंड अभी ऑनलाइन सेविंग्स प्लान एवं फ्लेक्सी वेल्थ एडवांटेज प्लान समेत एक्सिस मैक्स लाइफ के ऑनलाइन यूलिप प्रोडक्ट्स के माध्यम से उपलब्ध होगा. धीरे-धीरे इसे अन्य प्रोडक्ट्स के साथ भी जोड़ा जाएगा.
एनएसई इंडिसेज लिमिटेड के सीईओ मुकेश अग्रवाल ने कहा, “हमने एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के साथ मिलकर एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की मेथडोलॉजी के आधार पर यह कस्टमाइज्ड इंडेक्स तैयार किया है. इसकी गणना एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी एनएसई इंडिसेज लिमिटेड की रहेगी.”
एक्सिस मैक्स लाइफ ने ‘निफ्टी स्मॉलकैप क्वालिट इंडेक्स फंड’, ‘मिडकैप मोमेंटम इंडेक्स फंड’ और ‘निफ्टी एल्फा 50 फंड’ जैसे पैसिव इंडेक्स फंड्स की उल्लेखनीय सफलता के साथ खुद को ऑनलाइन सेविंग्स सेगमेंट में अग्रणी के रूप में स्थापित किया है.