Blinkit ने गुरुग्राम में शुरू की 10 मिनट ब्लिंकिट एंबुलेंस सेवा
इस पहल का उद्देश्य आपातकालीन चिकित्सा सहायता को तेजी से उपलब्ध कराना है. फिलहाल यह सेवा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर गुरुग्राम में शुरू की गई है. अगर यह सफल होती है, तो इसे अन्य शहरों में भी लॉन्च किया जाएगा.
क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट (
) ने गुरुवार को गुरुग्राम के चुनिंदा इलाकों में अपनी 10 मिनट ब्लिंकिट एम्बुलेंस सेवा शुरू की है. इस पहल का उद्देश्य आपातकालीन चिकित्सा सहायता को तेजी से उपलब्ध कराना है. यह सेवा कंपनी के "फास्ट डिलीवरी" सिद्धांत पर आधारित है, जो ग्राहकों को कम समय में ज़रूरी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए जानी जाती है.फिलहाल यह सेवा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर गुरुग्राम में शुरू की गई है. अगर यह सफल होती है, तो इसे अन्य शहरों में भी लॉन्च किया जाएगा.
उपभोक्ताओं को ब्लिंकिट के माध्यम से एम्बुलेंस के लिए कॉल करने का विकल्प दिखाई देने लगेगा क्योंकि यह सेवा उनके क्षेत्रों में चालू हो जाएगी.
इन एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर, AED (automated external defibrillator), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और आवश्यक आपातकालीन दवाइयाँ और इंजेक्शन सहित आवश्यक जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध होंगे. ये एम्बुलेंस ज़रूरतमंद लोगों को सुरक्षित रूप से ले जाने के लिए स्कूप स्ट्रेचर और व्हीलचेयर से भी लैस होंगी. प्रत्येक वाहन में एक पैरामेडिक, एक ड्यूटी असिस्टेंट और एक प्रशिक्षित ड्राइवर होगा.
ब्लिंकिट के फाउंडर और सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने कहा, “यह हमारे शहरों में विश्वसनीय एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने की समस्या को हल करने की दिशा में हमारा पहला कदम है. हमारा उद्देश्य इस सेवा को सावधानीपूर्वक बढ़ाना और अगले दो वर्षों में सभी प्रमुख शहरों तक इसका विस्तार करना है.”
ब्लिंकिट की इस पहल को स्वास्थ्य विशेषज्ञों और स्थानीय प्रशासन ने सराहा है. उनका मानना है कि ऐसे नवाचार बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार ला सकते हैं.
ब्लिंकिट का यह कदम एक बार फिर यह साबित करता है कि कैसे टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के माध्यम से जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है. अब देखना होगा कि यह सेवा किस तरह अन्य शहरों में विस्तार करती है और लोगों के जीवन में कितना बदलाव लाती है.