Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

आनंद महिंद्रा ने किया ‘शी द पीपल’ में निवेश

आनंद महिंद्रा ने किया ‘शी द पीपल’ में निवेश

Tuesday May 24, 2016 , 1 min Read

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने महिलाओं की कहानियों पर आधारित एक डिटिल मंच ‘शी द पीपल डाट टीवी’ में निवेश किया है। इस निवेश की रकम का खुलासा नहीं किया गया है। इस मंच की शुरूआत पत्रकार शैली चोपड़ा ने की है।

image


महिंद्रा ने इस वीडियो मंच में व्यक्तिगत निवेश किया है। यह मंच उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं की कहानियों को डिजिटल मीडिया में स्थान दिलाता है और उनकी कहानियों का प्रचार करता है।

महिंद्रा ने एक बयान में कहा कि महिलाओं को एक स्थान की जरूरत है जो उनकी बौद्धिक भूख को शांत कर सके और जोड़ने वाली सामग्री के साथ सशक्त बनाए। एक संस्थापक के तौर पर शैली पारंपरिक और डिजिटल दोनों मीडिया को पिछले 15 साल भी ज्यादा समय से समझती हैं। उन्हें भरोसा है कि ‘शी द पीपल डॉट टीवी’ भावी महिला नेत्रियों के लिए एक प्रेरणादायक मंच बन सकेगा।

यह साईट केंद्र सरकार द्वारा जनवरी में कराए गए ‘स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया’ और फरवरी में आयोजित ‘मेक इन इंडिया’ सप्ताह जैसी आयोजनों की आधिकारिक भागीदार रही है। (पीटीआई)