CoinSwitch ने की 600 करोड़ रु के रिकवरी प्रोग्राम ‘CoinSwitch Cares’ की घोषणा
क्रिप्टो प्लेटफॉर्म कॉयनस्विच ने 600 करोड़ रुपये के रिकवरी प्रोग्राम ‘कॉयनस्विच केयर्स’ की घोषणा की है. यह प्रोग्राम जुलाई 2024 के कथित वज़ीरएक्स साइबर अटैक से प्रभावित यूज़र्स को नुकसान की भरपाई का मौका देगा.
2 करोड़ से अधिक यूज़र्स के लिए भारत के अग्रणी क्रिप्टो प्लेटफॉर्म कॉयनस्विच (
) ने 600 करोड़ रुपये के रिकवरी प्रोग्राम ‘कॉयनस्विच केयर्स’ की घोषणा की है. यह जुलाई 2024 के कथित वज़ीरएक्स साइबर अटैक से प्रभावित यूज़र्स की मदद के लिए रिकवरी प्रोग्राम है.यह धनराशि दो साल की अवधि के लिए निर्धारित की गई है, जिसका उद्देश्य यूज़र्स के नुकसान की भरपाई करना और साथ ही भारतीय क्रिप्टो कम्युनिटी के विकास को सुनिश्चित करना है. इस पहल के माध्यम से प्रभावित यूज़र अपने नुकसान की भरपाई कर सकते हैं, रिवॉर्ड्स अर्न कर सकते हैं और पूरे आत्मविश्वास के साथ मार्केट में फिर से प्रवेश कर सकते हैं.
कॉयनस्विच के को-फाउंडर आशीष सिंघल ने कहा, “उद्योग जगत में लीडर होने के नाते हम खासतौर पर आज के समय में यूजर्स की मदद करना चाहते हैं, जब मार्केट में तेज़ी आई है. हम नहीं चाहते कि भारत के क्रिप्टो निवेशक किसी भी अवसर से चूक जाएं. हमारा यह प्रोग्राम निवेशकों के खोए भरोसे को लौटाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.”
भारत के क्रिप्टो यूज़र जो कथित साइबर अटैक से प्रभावित हुए हैं, वे कॉयनस्विच में फंड डिपोज़िट करके रिवॉर्ड क्लेम कर सकेंगे. यह प्रोग्राम न सिर्फ यूज़र्स को फाइनैंशियल रिवॉर्ड देता है बल्कि उन्हें मौजूदा मार्केट सायकल में शामिल होने में भी सक्षम बनाता है, और वे बाज़ार में आई तेज़ी से लाभ उठा सकते हैं. यह प्रोग्राम इस तरह से रोल आउट होगा कि प्रभावित यूज़र्स को अधिकतम लाभ मिले.
सिंघल ने आगे कहा, “हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यूज़र मार्केट के मौजूदा अवसरों से चूक न जाएं और अपने क्रिप्टो को जल्द से जल्द काम पर लगाएं. इससे न सिर्फ उनके नुकसान की भरपाई बल्कि ट्रेडिंग से कमाई की संभावना भी बढ़ेगी.”
कैसे काम करता है ‘कॉयनस्विच केयर्स’
- कोई भी व्यक्ति जिसे वज़ीरएक्स पर कथित साइबर अटैक की वजह से पैसे का नुकसान हुआ है, वह अपने नुकसान की भरपाई के लिए इस प्रोग्राम में हिस्सा ले सकता है.
- यूज़र तुरंत फंड जमा सकते हैं या वज़ीरएक्स से फंड रिलीज़ होने का इंतज़ार कर सकते हैं और इसके बाद इसे कॉयनस्विच पर जमा सकते हैं. दोनों इस प्रोग्राम में हिस्सा ले सकते हैं.
- यूज़र वैरिफिकेशन के लिए अपने वज़ीरएक्स स्टेटमेन्ट को अपलोड कर सकते हैं और हमारे पोर्टल पर रिवॉर्ड्स का अनुमान लगा सकते हैं.