Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

कोरोना: रोजर फेडरर ने पत्नी संग मिलकर दान किए 1 मिलियन स्विस डॉलर, लोगों से मदद के लिए आगे आने को कहा

कोरोना: रोजर फेडरर ने पत्नी संग मिलकर दान किए 1 मिलियन स्विस डॉलर, लोगों से मदद के लिए आगे आने को कहा

Thursday March 26, 2020 , 2 min Read

कोरोना वायरस से लड़ाई में जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए फेडरर ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर 1 मिलियन स्विस डॉलर दान किए हैं।

फेडरर ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर 1 मिलियन स्विस डॉलर दान किए हैं।

फेडरर ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर 1 मिलियन स्विस डॉलर दान किए हैं।



दिग्गज टेनिस खिलाड़ियों में शुमार रोजर फेडरर ने अपनी पत्नी मिर्का के साथ मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में स्विटज़रलैंड के जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए एक मिलियन स्विस डॉलर यानी करीब 7 करोड़ 70 लाख रुपये दान किए हैं।


रोजर फेडरर का कहना है कि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस लड़ाई में कोई भी पीछे नहीं छूटना चाहिए। इसी के साथ फेडरर ने देश के अन्य लोगों से मदद करने के लिए आगे आने की अपील की है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते स्विटज़रलैंड में 100 से अधिक लोग अब तक अपनी जानें गंवा चुके हैं।


इस संबंध में फेडरर ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा,

"ये सभी के लिए चुनौतीपूर्ण समय है और किसी को भी पीछे नहीं रहना चाहिए। मिर्का और मैंने व्यक्तिगत रूप से स्विट्जरलैंड के सबसे कमजोर परिवारों को दस लाख स्विस फ़्रैंक दान करने का फैसला किया है।”

उन्होने आगे लिखा,

"हमारा योगदान सिर्फ एक शुरुआत है। हम आशा करते हैं कि अन्य लोग ज़्यादा परिवारों का समर्थन करने के लिए शामिल होंगे। साथ में हम इस संकट को दूर कर सकते हैं। स्वस्थ रहें।"

विश्व भर में कोरोना वायरस संक्रमण के 4 लाख 71 हज़ार मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 21 हज़ार से अधिक लोग इसके चलते अपनी जानें गंवा चुके हैं।


भारत में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 664 पहुँच गए हैं, हालांकि भारत में अब तक 43 लोग इससे रिकवर भी हो चुके हैं।