Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

दिव्यांग आयुष ने पैरों से बनाई बच्चन की पेंटिंग तो बिग बी ने तुरंत बुला लिया मुंबई, जलसा में हुई मुलाक़ात

दिव्यांग आयुष ने पैरों से बनाई बच्चन की पेंटिंग तो बिग बी ने तुरंत बुला लिया मुंबई, जलसा में हुई मुलाक़ात

Wednesday February 05, 2020 , 3 min Read

यह संयोग नहीं, हुनर का कमाल है, वह भी एक दिव्यांग कलाकार का। जहां चाह, वहां राह! मध्य प्रदेश के धार के रहने वाले दिव्यांग आयुष कुंडल जन्म से बोल नहीं सकते। उनके हाथ-पैर तक ठीक से काम नहीं करते लेकिन उन्होंने तो अपने आर्ट से सदी के नायक को अचंभित कर दिया। बुलावे पर जलसा पहुंचकर साथ में आधा घंटा बिताए।

अमिताभ बच्चन के साथ आयुष

अमिताभ बच्चन के साथ आयुष



बड़वाह (मध्य प्रदेश) के निवासी पीयूष कुंडल के पुत्र आयुष कुंडल ने अपने दिव्यांग पैरों से सदी के नायक अमिताभ बच्चन का ऐसा रेखांकन किया है कि खुशी में बिग बी ने अपने खर्च पर उनको पूरे परिवार समेत मुंबई बुला लिया। आधा घंटा उनके साथ बिताते हुए पूछा कि आपकी क्या इच्छा है। बेटे के इशारों को मां सरोज ने अमिताभ बच्चन को समझाया कि वह हॉट सीट पर बैठना चाहता है। उसके बाद अमिताभ बच्चन ने पूरे परिवार को वचन दे दिया कि वह 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 12 में आयुष कुंडल को अतिथि के रूप में आमंत्रित करेंगे।

पैरों से बनाई थी पेंटिंग

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दो महीने पहले आयुष अपने धार निवासी मामा संजय शर्मा के यहां गए गुए थे। उसी समय एक दिन 'कौन बनेगा करोड़पति' के 11वें सीजन का प्रोग्राम टीवी पर प्रसारित हो रहा था। टीवी पर आयुष की नजर पड़ी तो उन्होंने अपने दिव्यांग पैरों से प्रोग्राम की पेंटिंग बनाकर 10 जनवरी को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर दिया।


पेंटिंग वायरल होने के बाद अमिताभ बच्चन ने 12 जनवरी को अपने फेसबुक पेज से इसे पोस्ट करते हुए आयुष से मुलाकात की इच्छा प्रकट की। महानायक की ऊर्जाभरी बातों से प्रभावित होकर उसने निर्णय लिया कि जीवन में उनसे मुलाकात जरूर करूंगा।


आयुष की पेंटिंग (चित्र साभार: सोशल मीडिया)

आयुष की पेंटिंग (चित्र साभार: सोशल मीडिया)



उसके बाद आयुष, उनके मामा संजय, पिता पीयूष, मां सरोज, और पड़ोसी जितेंद्र सुराणा मुंबई अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंच गए। आयुष अपनी बातें दिव्यांगता के कारण व्यक्त नहीं कर सकते थे तो मां सरोज ने उनकी बातें बिग बी को स्पष्ट कीं।

उन्होंने बताया कि

आयुष जन्म से ही बोल नहीं पाते हैं। जन्म के बाद विकारों के चलते आयुष की रीड की हड्डी कमजोर रह गई थी। उनके हाथ-पैर भी काम नहीं करते हैं, फिर भी कोशिश कर पैरों से पेंटिंग बनाते रहते हैं। अमिताभ की पेंटिंग बनाने में उनको आठ दिन लग गए। 



इस मौके पर 3 फरवरी को धार-बड़वाह (खरगोन) के रहने वाले आयुष की तरफ से 'जलसा" में बिग बी को दस पेंटिंग भेंट की गईं। वे उसकी प्रतिभा के कायल हो गए। इससे पूर्व में भी अमिताभ के कई प्रशंसक उन्हें उनकी तस्वीर बना कर भेंट कर चुके हैं, लेकिन आयुष की बनाई तस्वीर की बात इसलिए अलहदा रही क्योंकि वह दिव्यांग है।


हाथ काम नहीं करते, इसलिए उसने पैरों से बनाई है। इससे गदगद होते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि पैरों से पेंटिंग बनाने का उनका हौसला बड़ा ही प्रेरणादायक है। वह 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 12 में आयुष कुंडल को अतिथि के रूप में आमंत्रित करेंगे।


मां सरोज कहती हैं,

शारीरिक कमियों के बावजूद वह सपने देखता है और उन्हें पूरा करने का माद्दा भी रखता है। ईश्वर ने उसे अनूठी कला से नवाजा है। पांच साल पहले भी उसने टीवी पर 'कौन बनेगा करोड़पति" (केबीसी) देखा था। उन्होंने कहा कि महानायक से आयुष और उनकी मुलाकात इतनी सहज थी कि कभी यह नहीं लगा कि वे महानायक से मिल रहे हैं।