Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

सरकारी नौकरियां 2020: इस हफ्ते इन सरकारी पदों पर निकली हैं नौकरियां, देखें विस्तृत जानकारी

देशभर से हाल ही में जारी की गई शीर्ष सरकारी नौकरियों के लिए रिक्तियां यहां अपडेट की गई हैं। अपनी योग्यता के अनुसार नवीनतम और आगामी सरकारी नौकरी 2020, रोजगार समाचार, वर्तमान रिक्ति विवरण, वेतन, नौकरी की जानकारी प्राप्त कर उनके अनुसार आप आवेदन कर सकते हैं।

1. बिहार पुलिस सिपाही कांस्टेबल भर्ती 

बिहार पुलिस ने सिपाही कांस्टेबल (होम गार्ड) भर्ती के लिये 551 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। 


अंतिम तिथि : 03 अगस्त, 2020


वेतनमान : रुपये 21700 – 69100/– (प्रति माह)  


शैक्षिक योग्यता : 10 + 2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण।


आयु सीमा : फ्रेशर के लिए 18 से 25 वर्ष और होमगार्ड के लिए 24 से 50 वर्ष।


चयन प्रक्रिया : इसकी जानकारी के लिये अधिसूचना और विज्ञापन पढ़ें।


आवेदन शुल्क : सामान्य / ओबीसी / EWS के लिए 450/– और SC / ST के लिए 112 /– रुपये डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।


महत्वपूर्ण लिंक : ऑनलाइन आवेदन करने के लिये यहां क्लिक करें


2. एसएससी सीपीओ भर्ती

कर्मचारी चयन आयोग 1564 सब-इंस्पेक्टर (दिल्ली पुलिस और CAPF) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है।


अंतिम तिथि : 16 जुलाई, 2020


वेतनमान : रुपये 35400 – 112400/– (प्रति माह)   


शैक्षिक योग्यता : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री।


आयु सीमा : 20 से 25 साल 01.01.2021 को आयु की गणना।


चयन प्रक्रिया : SSC CPO परीक्षा के लिए चयन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, व्यक्तित्व परीक्षण / साक्षात्कार और चिकित्सा परीक्षा शामिल होगी।


आवेदन शुल्क : जनरल / ओबीसी /EWS के लिए रु 100/– रुपये डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एसबीआई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें। एससी / एसटी / महिलाओं / Ex-S के लिए कोई शुल्क नहीं है।


महत्वपूर्ण लिंक : ऑनलाइन आवेदन करने के लिये यहां क्लिक करें


3. ओडिशा पुलिस भर्ती

ओडिशा पुलिस ने 136 जूनियर असिस्टेंट और जूनियर स्टेनोग्राफर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। 


अंतिम तिथि : 15 जुलाई, 2020


वेतनमान : रुपये 8880/– (प्रति माह)   


शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवारों को कंप्यूटर अनुप्रयोग में डिप्लोमा के साथ किसी भी अनुशासन में स्नातक की डिग्री। किसी भी अनुशासन में डिप्लोमा के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन और स्टेनोग्राफी में 80 शब्दों की गति के साथ स्नातक की डिग्री।


आयु सीमा : 01.03.2020 को 21 – 32 साल।


चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा पर आधारित होगी।


आवेदन शुल्क : जनरल / ओबीसी के लिए 1000/– और SC / ST / PWD के लिए 500/– रुपये डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान के माध्यम से ऑफलाइन भुगतान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।


महत्वपूर्ण लिंक : ऑनलाइन आवेदन करने के लिये यहां क्लिक करें


4. एनसीईआरटी भर्ती

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने सीधी भर्ती के तहत 266 पदों पर टीचिंग और नॉन टीचिंग वैकेंसी निकाली हैं।


अंतिम तिथि : 03 अगस्त, 2020


वेतनमान : रुपये 57700 – 144200/– (प्रति माह)  


शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी की डिग्री हो। लाइब्रेरी साइंस/इंफोर्मेशन साइंस/डॉक्यूमेंटेशन साइंस में कम से कम 55 फीसदी मार्क्स के साथ मास्टर डिग्री। एवं 10 साल का अनुभव। लाइब्रेरी साइंस/इंफोर्मेशन साइंस/डॉक्यूमेंटेशन साइंस में कम से कम 55 फीसदी मार्क्स के साथ मास्टर डिग्री। संबंधित विषय में नेट।


आयु सीमा : 18 से 27 वर्ष।


चयन प्रक्रिया : चयन इंटरव्यू पर आधारित होगा।


आवेदन शुल्क : जनरल, ओबीसी व EWS के लिए 1000 रुपये और एससी, एसटी व PWD के लिए कोई फीस नहीं।


महत्वपूर्ण लिंक : ऑनलाइन आवेदन करने के लिये यहां क्लिक करें


5. उत्तर मध्य रेलवे भर्ती

उत्तर मध्य रेलवे ने 196 अपरेंटिस रिक्तियों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।


अंतिम तिथि : 15 जुलाई, 2020


वेतनमान : निर्दिष्ट नहीं है।


शैक्षिक योग्यता : 10 वीं कक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 प्रणाली के तहत) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और एनसीवीटी / एससीवीटी से संबद्ध मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र।


आयु सीमा : (01.12.2019) 15 से 24 साल।


चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा।


आवेदन शुल्क : जनरल / ओबीसी के लिए 100/– वेतन आवेदन शुल्क भारतीय डाक आदेश के माध्यम से सीनियर डीएफएम आगरा के पक्ष में और आगरा में देय है। एससी / एसटी / PWD / महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं।


महत्वपूर्ण लिंक : ऑनलाइन आवेदन करने के लिये यहां क्लिक करें



Edited by रविकांत पारीक