Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

हर घर में होता है इसका इस्तेमाल, कम निवेश में शुरू करें बिजनेस और होगी तगड़ी कमाई

बेसन बनाने का बिजनेस तगड़ी कमाई वाला साबित हो सकता है. आपको बेसन मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस में ब्रांडिंग पर फोकस करना जरूरी है. आइए जानते हैं इस बिजनेस को शुरू करने में आपको कितना खर्चा करना होगा और आपकी कितनी कमाई होगी.

हर घर में होता है इसका इस्तेमाल, कम निवेश में शुरू करें बिजनेस और होगी तगड़ी कमाई

Monday March 20, 2023 , 3 min Read

देश के तमाम घरों में आपको एक प्रोडक्ट देखने को जरूर मिलता होगा. इसका नाम है बेसन, जिसके मीठे लड्डू भी बनते हैं और फाफड़ा, सेव समेत बहुत सारी नमकीन भी बनती है. हर घर के किचन में बेसन से जुड़ी कोई ना कोई डिश बनती ही है. ऐसे में आप अगर आप चाहे तो बेसन का बिजनेस (Besan Manufacturing Business) कर सकते हैं. बेसन का इस्तेमाल बहुत सारे लोग रोटी या चीला बनाने में भी करते हैं. ऐसे में बेसन बनाने का बिजनेस (Business Idea) तगड़ी कमाई वाला साबित हो सकता है. आइए जानते हैं कैसे करें बेसन का बिजनेस (How To Start Besan Manufacturing Business) और साथ ही समझते हैं इसमें लागत-मुनाफे का पूरा गणित.

कैसे शुरू करें बेसन बनाने का बिजनेस?

बेसन बनाने के लिए बिजनेस में आपको सबसे पहले जरूरत होगी ढेर सारे चनों की. आपको इसे पीसना होगा, जिससे बेसन बनेगा. अगर चनों को पीसने से पहले उसका छिलका अलग कर लेंगे तो बाद में बेसन को छानने की जरूरत नहीं होगी और क्वालिटी भी बेहतर होगी. पिसाई के लिए आपको आटा चक्की की जरूरत होगी. बेसन मैन्युफैक्चरिंग में सबसे बड़ा रोल इस आटा चक्की का ही है.

बेसन जब पिसकर बाहर आएगा तो आपको उसे पैकेज करना होगा. जिस भी तरह के पैकेज में आप बेसन को बेचना चाहते हैं, उसमें पैकिंग कर के दुकानों को सप्लाई कर सकते हैं. इस बिजनेस में आपको सिर्फ इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके प्रोडक्ट की कीमत कितनी होगी, क्योंकि पहले से ही बाजार में बेसन की कंपनियां मौजूद हैं.

ब्रांडिंग पर फोकस किया तो कॉम्पटीशन से लड़ना होगा आसान

आपको बेसन मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस में ब्रांडिंग पर फोकस करना जरूरी है. तगड़े कॉम्पटीशन के बीच अपना बिजनेस बनाने के लिए ये जरूरी है. हर पैकेट पर अपने ब्रांड के बारे में अच्छे से बताएं. अगर ब्रांडिंग पर फोकस करेंगे तो कॉम्पटीशन से लड़ना आसान होगा.

कितनी लागत, कितना मुनाफा?

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार बेसन मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में आपको करीब 6 लाख रुपये तो कैपिटल एक्सपेंडिचर ही करना होगा. इसमें 3 लाख रुपये 1500 स्क्वायर फुट पर शेड बनाने में लगेंगे, जबकि 3 लाख रुपये की मशीनें लेनी होंगी. इन मशीनों में आटा चक्की, पल्वेराइजर, बर्तन, वजन नापने की मशीन आदि होंगी. इसके अलावा लगभग 1.8 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल पर खर्च होंगे.

वहीं कच्चे माल के लिए 1 लाख, पैकेजिंग में 50 हजार, सैलरी पर करीब 3 लाख और कुछ अन्य खर्चों पर 1 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इस बजनेस में आपको 1.89 लाख रुपये फिक्स कॉस्ट और 5.29 लाख रुपये वैरिएबल कॉस्ट लगेगी. यानी आपको कुल 7.18 लाख रुपये लगाने होंगे. वहीं आपकी प्रोजेक्टेड सेल करीब 9.33 लाख रुपये की होगी. इस बिजनेस में आपको करीब 2.15 लाख रुपये का ग्रॉस प्रॉफिट होगा, जबकि 1.70 लाख रुपये का नेट प्रॉफिट होगा.