Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

Business Idea: कबाड़ से कमाई वाला बिजनेस, मामूली निवेश से होगा बंपर मुनाफा

अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं तो कबाड़ से भी कमाई कर सकते हैं. जी नहीं, कबाड़ नहीं बेचना है, बल्कि उसे क्रिएटिव तरीके से सजावट का सामान बनाना है. जितनी ज्यादा क्रिएटिविटी, उतनी ज्यादा कमाई.

Business Idea: कबाड़ से कमाई वाला बिजनेस, मामूली निवेश से होगा बंपर मुनाफा

Tuesday November 15, 2022 , 3 min Read

आप आए दिन अपने आस-पास ढेर सारा कबाड़ देखते होंगे. इस कबाड़ में प्लास्टिक और शीशे की बोतलों से लेकर कई तरह के पुराने डिब्बे या और चीजें भी होती हैं. ये सब देखकर अक्सर आपने भी सोचा होगा कि क्या इसका कोई अच्छा इस्तेमाल हो सकता है? जी, बिल्कुल हो सकता है. बशर्ते आपके अंदर क्रिएटिवटी कूट-कूट कर भरी हो. अगर आप अपनी क्रिएटिविटी दिखाएं तो जिसे लोग कबाड़ बोलकर घर से बाहर फेंक देते हैं, आपकी क्रिएटिविटी के बाद लोग उसे अपने बेडरूम से लेकर लिविंग रूम तक में सजाने लगेंगे. अगर आपने ऐसा क्रिएटिविटी है तो आप कबाड़ को रीसाइकिल (Waste Material Recycling Business Ideas) करने का बिजनेस (Business Idea) कर सकते हैं.

कितना स्कोप है इस बिजनेस में?

दुनिया भर में हर साल करीब 2 अरब टन से भी अधिक कबाड़ पैदा होता है. ऐसे में अगर आप चाहे तो कबाड़ का बिजनेस भी कर सकते हैं, जिससे पैसे कमा सकते हैं. अगर सिर्फ भारत की ही बात करें तो यहां हर साल करीब 30 करोड़ टन कबाड़ पैदा होता है. इसे रीसाइकिल कर के आप ज्वैलरी, पेंटिंग और दूसरे सजावट के सामान बना सकते हैं. ऐसी चीजों की बाजार में खूब मांग है, क्योंकि लोगों को ये सब घर सजाने के काम आती हैं. आप इससे मोटा पैसा कमा सकते हैं.

waste-recycle-business

कैसे होगा ये बिजनेस?

कबाड़ रीसाइकिल करने का मतलब ये नहीं है कि प्लास्टिक या लोहा गलाकर उससे कोई दूसरा प्रोडक्ट बना लेना. यहां बात हो रही है कबाड़ वाली चीजों का कुछ ऐसा इस्तेमाल करना कि उससे सजावट का सामान बनाया जा सके. आग पुराने टायर और लकड़ी से स्टूल, मेज, कुर्सी जैसी चीजें बना सकते हैं. पुरानी बोतलों पर पेंटिंग कर के सजाने के गुलदस्ते बना सकते हैं. शीशे की बोतलों में लाइटें, पेंटिंग और उनके अंदर मिनिएचर जैसी चीजें डालकर उन्हें बेहद खास बना सकते हैं. पुराने बोरे और कपड़ों से आप बैग बना सकते हैं. खराब रस्सियों से घर में लगाई जाने वाली लाइट के होल्डर बना सकते हैं, जिनकी बाजार में खूब मांग है.

इस तरह के प्रोडक्ट की मांग सबसे अधिक हाई-क्लास सोसाएटी में होती है. ऐसे में अच्छी बात ये है कि अगर आपके प्रोडक्ट क्रिएटिव हैं तो आपको उनकी अच्छी कीमत मिल सकती है. लोहे के बड़े ड्रम से इतनी सुंदर मेज बनती है कि आप उसे अच्छे दाम पर बेच सकते हैं. पुरानी गाड़ियों के हेडलाइट, स्टीयरिंग और बंपर आदि का इस्तेमाल कर के सोफे और बेड भी बनाए जाते हैं, जिनके लिए अच्छा दाम मिलता है. यानी आप कबाड़ से उतना पैसा कमा सकते हैं, जितनी आपकी क्रिएटिविटी हो.