Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

कृषि क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए IIT कानपुर और AVPL इंटरनेशनल ने की साझेदारी

अग्रणी ड्रोन टेक्नोलॉजी और नवाचार एवं सहयोग पर विशेष जोर देने के माध्यम से, यह साझेदारी कृषि पद्धतियों में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी तथा वैश्विक स्तर पर स्थिरता को बढ़ाएगी.

IIT कानपुर और इंडियन एग्री ड्रोन इकोसिस्टम की अग्रणी कंपनी AVPL इंटरनेशनल ने उन्नत तकनीक से लैस अत्याधुनिक ड्रोन के सह-विकास के लिए हाथ मिलाया है, जिसे भारत, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया और कई यूरोपीय देशों में बड़े पैमाने पर भूमिधारकों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

प्रोफेसर केतन राजावत के मार्गदर्शन में, आईआईटी कानपुर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में सिग्नल प्रोसेसिंग इन नेटवर्किंग (स्पिन) प्रयोगशाला के साथ संयुक्त अनुसंधान करने के लिए, आईआईटी कानपुर में अनुसंधान और विकास के डीन प्रोफेसर तरुण गुप्ता और एवीपीएल इंटरनेशनल की संस्थापक और अध्यक्ष प्रीत संधू द्वारा एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.

इस हस्ताक्षर समारोह में आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर जयंधरन जी राव और प्रोफेसर केतन राजावत, टेक्नोपार्क@आईआईटीके का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रोफेसर अमरेंद्र सिंह, रीमा मित्तल और डॉ. पियाशी मलिक, एवीपीएल इंटरनेशनल के सीईओ हिमांशु शर्मा, हरेन गांधी और एवीपीएल की स्वेता सिंह उपस्थित थे.

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए, आईआईटी कानपुर के अनुसंधान और विकास के डीन प्रो. तरुण गुप्ता ने कहा, "यह साझेदारी बीज प्रसारण और कृषि रसायन छिड़काव जैसी कृषि बाधाओं से निपटने के लिए ड्रोन टेक्नोलॉजी का उपयोग करेगी, जो कि लागत प्रभावी और बहुमुखी उपकरण के रूप में ड्रोन के बहुमुखी लाभों पर विस्तार काम करेगी."

IIT Kanpur and AVPL International Partner to Propel Advanced Technology Drones

एवीपीएल इंटरनेशनल की संस्थापक और अध्यक्ष प्रीत संधू ने कहा, “आईआईटी कानपुर में अग्रणी अनुसंधान की व्यापक विरासत का लाभ उठाते हुए, हमारा लक्ष्य ऐसे ड्रोन समाधान विकसित करना है जो न केवल वैश्विक स्तर पर कृषि की बढ़ती मांगों को पूरा करेंगे बल्कि उनसे भी आगे निकल जाएंगे.” एवीपीएल इंटरनेशनल के सीईओ हिमांशु शर्मा ने आगे कहा कि इस सहयोग से ऐसे ड्रोन मिलेंगे जो वैश्विक स्तर पर कृषि उत्पादकता और स्थिरता को बढ़ाएंगे.

अनुसंधान और विकास प्रयासों को और बढ़ावा देने के लिए, एवीपीएल इंटरनेशनल आईआईटी कानपुर के अनुसंधान और टेक्नोलॉजी पार्क टेक्नोपार्क@आईआईटीके में अपनी आरएंडडी लैब स्थापित करेगा. टेक्नोपार्क@आईआईटीके के प्रभारी-प्रोफेसर डॉ. अमरेंद्र सिंह ने कहा, "उद्योग और शिक्षा जगत के बीच नवाचार और सहयोग के लिए अनुकूल माहौल जरूरी है और टेक्नोपार्क इसी दिशा में काम कर रहा है."

टेक्नोपार्क@आईआईटीके की सीओओ रीमा मित्तल ने कहा, "मैं और मेरी टीम इंडस्ट्री के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि उनकी आरएंडडी आवश्यकताओं को समझ सकें और उन्हें अत्यधिक कुशल और निर्बाध तरीके से आईआईटी कानपुर में स्थित अनुसंधान इकोसिस्टम का लाभ उठाने में मदद कर सकें. एवीपीएल के साथ, हमने इस चरण तक पहुंचने में करीब आठ महीने बिताए हैं."

अग्रणी ड्रोन टेक्नोलॉजी और नवाचार एवं सहयोग पर विशेष जोर देने के माध्यम से, यह साझेदारी कृषि पद्धतियों में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी तथा वैश्विक स्तर पर स्थिरता को बढ़ाएगी.

यह भी पढ़ें
कैसे डिजिटल फाइनेंस के जरिए खुद को और अधिक सशक्त बना सकती हैं महिलाएं?