Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

श्रमिकों के हितों में छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, काम के दौरान श्रमिक की मृत्यु पर मिलेगी एक लाख रुपये और दिव्यांगता पर 50 हजार रुपये की सहायता

श्रमिकों के हितों में छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, काम के दौरान श्रमिक की मृत्यु पर मिलेगी एक लाख रुपये और दिव्यांगता पर 50 हजार रुपये की सहायता

Thursday January 02, 2020 , 2 min Read

छत्तीसगढ़ सरकार ने काम के दौरान श्रमिक की मृत्यु होने पर एक लाख रुपये और दिव्यांगता पर 50 हजार रुपये की सहायता देने का फैसला किया है।


क

फोटो क्रेडिट: ichowk



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को राजधानी रायपुर के गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नए वर्ष 2020 की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने इसके बाद कोतवाली के पास चावड़ी में मेहनतकश मजदूर भाई-बहनों को मिठाईयां खिलाकर और कम्बल भेंट कर उनके साथ नववर्ष की खुशियां बांटी।


वहीं सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों को नये वर्ष की बधाई देते हुए इस मौके पर प्रदेश के श्रमवीरों के लिए एक नई योजना प्रारंभ करने की घोषणा भी की।


राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि राज्य सरकार ने राज्य में श्रमिकों के लिए नई योजनाएं शुरू करने का फैसला किया है, जिसके तहत श्रमिकों को सहायता दी जाएगी।


अधिकारियों ने बताया,

‘‘योजना के तहत पंजीकृत मजदूर के काम के दौरान मृत्यु होने पर परिवार को एक लाख रुपये तथा दिव्यांगता पर 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में यह योजना पंचायत चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद प्रभावी होगी।’’



उन्होंने बताया,

‘‘राज्य के श्रम विभाग के अधीन छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए ‘मुख्यमंत्री विश्वकर्मा निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना’ तथा छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल में पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए ‘मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना’ शुरू की जाएगी।’’


इन योजनाओं में 18 से 60 आयु वर्ग के निर्माण और असंगठित श्रमिक लाभान्वित होंगे। मादक द्रव्य पदार्थों के सेवन, एक-दूसरे से मारपीट और आत्महत्या के मामलों में यह सहायता नहीं मिलेगी।


अधिकारियों ने बताया,

‘‘निर्माण श्रमिकों से संबंधित राशि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल द्वारा दी जाएगी तथा असंगठित श्रमिकों से संबंधित राशि असंगठित कर्मकार मण्डल को राज्य बजट से प्रदान की जाएगी।’’

नए वर्ष के संकल्प की बात पर सीएम बघेल ने कहा कि लोगों से हितों से जुड़े फैसले लेने में कोई सोच-विचार की नहीं है।


इस अवसर पर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, कांग्रेस महामंत्री गिरीश देवांगन, कांग्रेस रायपुर जिला शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, एजाज ढेबर के अलावा कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।


(Edited by रविकांत पारीक )