Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

कैप्टन अमेरिका से इंस्पायर होकर इस दुबले पतले व्यक्ति ने बनाई सॉलिड बॉडी

कैप्टन अमेरिका से इंस्पायर होकर इस दुबले पतले व्यक्ति ने बनाई सॉलिड बॉडी

Tuesday April 30, 2019 , 3 min Read

अनुराग चौरसिया

इन दिनों जिसे देखो वही एवेंजर्स: एंडगेम फिल्म की चर्चा कर रहा है। अगर आप इस फिल्म के बारे में बात नहीं कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप मार्वल के फैन नहीं हैं। लेकिन हम आपको इस फिल्म से जुड़ी एक कहानी सुनाने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर आप हैरान होने के साथ-साथ प्रेरित भी होंगे। यह कहानी अनुराग चौरसिया की है जो कि कैप्टन अमेरिका के जुनूनी फैन हैं। उन्होंने कैप्टन अमेरिका से प्रेरणा लेकर अपने दुबले पतले शरीर को सॉलिड बॉडी में बदल दिया।


पेशे से इंजीनियर अनुराग चौरसिया फिल्मों में काफी दिलचस्पी रखते हैं। जब उन्होंने कैप्टन अमेरिका फिल्म देखी तो उन्हें यह फिल्म अपने काफी करीब हुई। वे फिल्म के हीरो से काफी प्रभावित हुए और खुद को भी उसी तरह बनाने के सपने देखने लगे। अनुराग कहते हैं, 'स्टीव रोजर्स की तरह ही मैं भी पहले काफी दुबला पतला था। लेकिन इसके बाद मैंने भी खुद को बदलने की ठान ली।'

लेकिन अनुराग के लिए यह सफर आसान बिलकुल भी नहीं था। इसके पहले उन्होंने कई बार प्रयास किए थे, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी थी। वे बताते हैं, 'मैंने 2011 से कई बार अपने शारीरिक रूप को बदलने की कोशिश की थी, लेकिन हर बार मुझे असफलता ही हाथ लगी। मैंने जिम जॉइन किया, लेकिन सही मार्गदर्शन न मिल पाने के कारण सब बेकार हो गया। मैंने एक तरह से हार मान ली थी। लेकिन फिर मैं एक ऐसे व्यक्ति से मिला जिसने मेरा सही मा्र्गदर्शन किया। इसके बाद मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहा, मैंने सही से डाइट पर ध्यान दिया और फिर मेरा शरीर आश्चर्यजनक रूप से परिवर्तित हुआ।'


इस बदलाव को कुछ साल पूरे हो गए हैं और अब अनुराग पूरी तरह से खुश हैं। वे कहते हैं, 'मैं लोगों से केवल यही कह सकता हूं कि अगर आप कोई सपना देखते हैं तो हार न मानें आपके सपने जरूर पूरे होंगे। हो सकता है आपको शुरुआत में असफलता मिले, लेकिन आप मेहनत करते रहिए, एक न एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी। '


कुछ किरदार हमें अच्छे तरीके से मुश्किल से मारते हैं और इससे पता चलता है कि प्रेरणा अच्छे के लिए कहीं से भी आ सकती है। एंडगेम के साथ, यह अनुराग के लिए एंडगेम नहीं होगा। आज अनुराग न जाने कितने लोगों के लिए फिटनेस मॉडल बन गए हैं। वे इसका पूरा श्रेय कैप्टन स्टीव रोजर्स को देते हैं।


यह भी पढ़ें: इस महिला ने रचा इतिहास, पुरुषों के इंटरनेशनल वनडे मैच में करेंगी अंपायरिंग