Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी से स्थानीय तेल तिलहन कीमतों में सुधार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी से स्थानीय तेल तिलहन कीमतों में सुधार

Friday December 20, 2019 , 2 min Read

विदेशी बाजारों में तेजी के रुख से दिल्ली तेल-तिलहन थोक बाजार में बृहस्पतिवार को तिलहन के दामों में सुधार देखने को मिला है। दामों में हुए इन सुधार से खुदरा मूल्यों में भी जल्द परिवर्तन देखने को मिलेगा।

o

विदेशी बाजारों में तेजी के रुख से दिल्ली तेल-तिलहन थोक बाजार में बृहस्पतिवार को सरसों, सोयाबीन, पामोलीन सहित विभिन्न खाद्य तेलों के भाव में सुधार का रुख दिखाई दिया।


सरसों दाना और सरसों तेल दादरी का भाव 20 रुपये और 100 रुपये के सुधार के साथ क्रमश: 4,560-4,580 रुपये और 9,300 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए। सरसों पक्की घानी और सरसों कच्ची घानी की कीमतें 15-15 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 1,480-1,630 रुपये और 1,510-1,655 रुपये प्रति टिन पर बंद हुए।


सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम की कीमतें भी कमश: 140 रुपये, 100 रुपये और 140 रुपये के सुधार के साथ क्रमश: 9,450 रुपये, 9,300 रुपये और 8,430 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए।


सीपीओ एक्स-कांडला और बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा) के भाव भी क्रमश: 10 रुपये और 50 रुपये का सुधार दर्शाते क्रमश: 7,320 रुपये और 8,100 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए।


पामोलीन आरबीडी दिल्ली और पामोलीन कांडला की कीमतें भी क्रमश: 50-50 रुपये बढ़कर क्रमश: 8,700 रुपये और 7,950 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई।



सोयाबीन बीज और सोयाबीन लूज की कीमतें सुधार दर्शाते क्रमश: 4,250-4,300 रुपये तथा लूज में 4,000-4,100 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए।


अन्य लगभग सभी अखाद्य तेलों के भाव अपरिवर्तित रहे।

बृहस्पतिवार को भाव इस प्रकार रहे- (भाव रुपये प्रति क्विंटल की दर से हैं।)

सरसों - 4,560 - 4,580 रुपये


मूंगफली - 4,460 - 4,480 रुपये


वनस्पति घी- 1,000 - 1,400 रुपये प्रति टिन


मूंगफली मिल डिलिवरी (गुजरात)- 11,000 रुपये


मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड 1,820 - 1,865 रुपये प्रति टिन


सरसों दादरी- 9,300 रुपये प्रति क्विंटल


सरसों पक्की घानी- 1,480 - 1,630 रुपये प्रति टिन


सरसों कच्ची घानी- 1,510 - 1,655 रुपये प्रति टिन


तिल मिल डिलिवरी- 10,000 - 14,500 रुपये


सोयाबीन मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,450 रुपये


सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,300 रुपये


सोयाबीन डीगम- 8,430 रुपये


सीपीओ एक्स-कांडला- 7,320 रुपये


बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,100 रुपये


पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,700 रुपये


पामोलीन कांडला- 7,950 रुपये (बिना जीएसटी के)


नारियल तेल- 2,550- 2,600 रुपये


अलसी- 8,500 रुपये


अरंडी- 9,500 - 11,000 रुपये


सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 4,250- 4,300, लूज में 4,000-4,100 रुपये


मक्का खल- 3,600 रुपये