Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

जोमैटो का 2020 के अंत तक मुनाफे वाली कंपनी बनने का लक्ष्य

जोमैटो का 2020 के अंत तक मुनाफे वाली कंपनी बनने का लक्ष्य

Monday December 09, 2019 , 2 min Read

जोमैटो ने अक्टूबर में कहा था कि अप्रैल-सितंबर, 2019 में उसकी आमदनी तीन गुना से अधिक होकर 20.5 करोड़ डॉलर या 1,458 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो इससे एक साल पहले समान अवधि में 6.3 करोड़ डॉलर या 448 करोड़ रुपये थी।

k

सांकेतिक फोटो

नयी दिल्ली, ऑनलाइन ऑर्डर के जरिये खाने पीने के सामान की डिलिवरी करने वाले कंपनी जोमैटो का 2020 के अंत तक मुनाफा कमाने वाली कंपनी बनने का लक्ष्य है।


जोमैटो के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपिंदर गोयल ने पीटीआई भाषा से कहा,

‘‘एक साल में, हम मुनाफा कमाने वाली कंपनी बन जाएंगे। हम अपने नकद खर्चों को सात माह पहले की तुलना में 70 प्रतिशत तक कम कर चुके हैं।’’

फिलहाल कंपनी का हर महीने का खर्च करीब 1.5 करोड़ डॉलर है। इससे पहले जोमैटो ने अक्टूबर में कहा था कि अप्रैल-सितंबर, 2019 में उसकी आमदनी तीन गुना से अधिक होकर 20.5 करोड़ डॉलर या 1,458 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो इससे एक साल पहले समान अवधि में 6.3 करोड़ डॉलर या 448 करोड़ रुपये थी।


कंपनी ने हाल में वित्तपोषण के नए दौर के तहत अगले महीने तक 60 करोड़ डॉलर या 4,277 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की है।


आपको बता दें कि डिजिटल युग होने की वजह से कई स्टार्ट-अप लोगों को अपनी ओर ऑनलाइन आकर्षित करने के लिए बाजार में प्रवेश कर रहे हैं। ऑनलाइन रेस्तरां की बढ़ती मांग और खाना ऑनलाइन ऑर्डर करने के सिस्टम के बढ़ने से कई स्टार्टअप उभरने लगे हैं और जोमैटो जो कि भारत का तेजी से बढ़ने वाला फूड डिलीवरी सिस्टम हैं, उसने अपने ग्राहकों के खाने के तरीके को बदल दिया है।


इस फूड डिलीवरी ऐप के आने से उपयोगकर्ताओं का वक्त, मेहनत और पैसा बचा दिया है, साथ ही जो रेस्टोरेंट इसके साथ जुड़े हुए हैं उनके बिजनेस में भी काफी ज्यादा सुधार कर दिया है।