Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

साइ में प्रशिक्षण ले सकते हैं कंबाला धावक श्रीनिवास गौड़ा, अब तक रिकार्ड इतने पदक जीत चुके हैं देसी बोल्ट

साइ में प्रशिक्षण ले सकते हैं कंबाला धावक श्रीनिवास गौड़ा, अब तक रिकार्ड इतने पदक जीत चुके हैं देसी बोल्ट

Thursday February 27, 2020 , 2 min Read

मंगलुरू, पारंपरिक खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर की दूरी 9.55 सेकेंड में पूरी करके चर्चा में आये कंबाला धावक श्रीनिवास गौड़ा बेंगलुरू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) परिसर में प्रशिक्षण ले सकते हैं।


क

फोटो क्रेडिट: dhinchakkhabre



साइ के दक्षिण भारत के निदेशक अजय कुमार बहल की अगुवाई में अधिकारियों ने हाल में केरल के कासरगोड जिले के पैवालाइक में आयोजित अन्ना थम्मा कंबाला को देखा था और उन्होंने गौड़ा से बात करके उन्हें बेंगलुरू में प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया।


कंबाला अकादमी के समन्वयक गुणपाल कदंब ने बताया कि साइ के एथलेटिक कोच कुरियन पी मैथ्यू और हरीश भी चर्चा के दौरान उपस्थित थे।


उन्होंने कहा कि गौड़ा को ट्रैक और एथलेटिक्स में दौड़ने का अनुभव नहीं है इसलिए अकादमी उन्हें शहर के मूदबिदरी के स्वराज मैदान और मंगला स्टेडियम में जूते पहनकर ट्रैक पर दौड़ने का शुरुआती प्रशिक्षण देगी।


गौड़ा को उनके प्रयास के कारण ‘कंबाला का उसैन बोल्ट’ कहा जाने लगा था। केंद्रीय खेल मंत्री किरन रीजीजू ने मीडिया के जरिये उनकी उपलब्धियों की जानकारी मिलने के बाद उन्हें साइ में प्रशिक्षण लेने के लिये आमंत्रित किया था।


गौड़ा पहले इसके लिये तैयार नहीं थे क्योंकि वह दलदली खेतों और ट्रैक पर दौड़ने के अंतर को जानते हैं लेकिन बाद में वह सहमत हो गये। वह कंबाला का वर्तमान सत्र समाप्त होने के बाद अप्रैल में साइ के बेंगलुरू स्थित केंद्र से जुड़ सकते हैं।


वर्तमान सत्र में अभी तक वह रिकार्ड 39 पदक जीत चुके हैं।