विराट कोहली ने अंडर-19 विश्व कप के दिनों को याद किया, इस खिलाड़ी की कोहली ने की तारीफ
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने अंडर 19 विश्व कप के दिनों को याद करते हुए एक खिलाड़ी की तारीफ की है।
अंडर 19 विश्व कप 2008 में भले ही भारतीय टीम और युवा विराट कोहली का बोलबाला रहा हो लेकिन भारतीय कप्तान ने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को उस टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी करार दिया।
कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने विलियमसन की न्यूजीलैंड टीम को सेमीफाइनल में हराया था। उस टीम में रविंद्र जडेजा, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी जैसे खिलाड़ी भी थे।
आईसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति में विराट ने 12 साल पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच को याद करते हुए कहा,
‘‘मुझे याद है जब केन के खिलाफ खेला था। वह टीम में सबसे अलग था और उसका बल्लेबाजी कौशल भी सबसे जुदा था। उस समय केन के अलावा स्टीव स्मिथ भी अपनी टीम के लिये खेल रहे थे।’’
उन्होंने कहा,
‘‘आईसीसी अंडर 19 विश्व कप मेरे कैरियर का अहम पड़ाव था।’’
उन्होंने कहा,
‘‘इससे हमें आगे बढने के लिये अच्छी नींव मिली । मेरे दिल और दिमाग में इसकी खास जगह है।’’
कोहली जहां 2008 विश्व कप के सितारे थे, वहीं 2010 में बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जो रूट जैसे सितारे उभरे। स्टोक्स ने भारत के खिलाफ एक मैच में 88 गेंद में छह छक्कों के साथ 100 रन बनाये थे।
साल 2017 में भारत को खिताब जिताने वाली टीम के पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी भी टीम इंडिया में जगह बना चुके हैं। ऐसे में 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को नए सितारे मिली है।
आपको ये भी बता दें कि टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने पुराने साल के बीतने और नए साल के आगमन पर एक मीडिया इंटरव्यू में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की।
शास्त्री ने कहा,
‘‘मैंने अपने जीवन में एक परफेक्ट कप्तान नहीं देखा। आप ऐसे कप्तान देखेंगे, जिनके मजबूत और कमजोर पक्ष अलग-अलग होंगे। उनके पास एक जगह मजबूती हो सकती है तो दूसरी तरफ वह पिछड़े हुए हो सकते हैं और वहां कोई और बेहतर हो सकता है। इसलिए आपको अंत में परिणाम देखने होते हैं।’’
(Edited by रविकांत पारीक )