Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

ये हैं भारत के डीप टेक स्टार्टअप्स में निवेश करने वाली प्रमुख वेंचर कैपिटल फर्म

यहां हम आपको उन प्रमुख भारतीय वेंचर कैपिटल फर्म्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो डीप टेक स्टार्टअप्स में निवेश कर रही हैं. अगर आपका भी स्टार्टअप इस सेक्टर में है, या फिर आप भी डीप टेक सेक्टर में स्टार्टअप करने की योजना बना रहे हैं, तो आप फंडिंग, मेंटरशिप के लिए इन VC फर्म्स की मदद ले सकते हैं.

डीप टेक स्टार्टअप वे होते हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML),बायोटेक्नोलॉजी, नैनोटेक्नोलॉजी, ब्लॉकचैन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), बिग डेटा, क्वांटम कंप्यूटिंग, रोबोटिक्स, ड्रोन, क्लीन एनर्जी आदि जैसी नए जमाने की टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं.

भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में डीप टेक कंपनियों का उदय तेजी से हो रहा है और उनमें भविष्य के उद्योगों को बदलने की क्षमता है. जून 2024 में प्रकाशित Nasscom-Zinnov स्टडी के अनुसार, भारत डीपटेक सेक्टर में 3,600 से अधिक स्टार्टअप का घर है, और दुनिया भर के डीपटेक इकोसिस्टम में छठे स्थान पर है. Nasscom-Zinnov की ‘India's deeptech dawn: forging ahead’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में बताया गया है कि 3,600 डीपटेक स्टार्टअप में से 480 से अधिक स्टार्टअप अकेले वर्ष 23 में शुरु हुए थे, जो कि 2022 की तुलना में दो गुना अधिक है.

हाल के वर्षों में, भारतीय वेंचर कैपिटलिस्ट्स (VCs) ने डीप टेक स्टार्टअप्स में अपने निवेश को बढ़ाया है. डीप टेक स्टार्टअप्स में निवेश भारतीय VCs के लिए एक अवसर है, जो उन्हें दुनिया भर में प्रतिस्पर्धी बनने में मदद करता है. भारतीय वेंचर कैपिटल फर्म्स को यह समझ में आ रहा है कि डीप टेक स्टार्टअप्स में निवेश, लंबी अवधि में बड़े पैमाने पर आर्थिक और सामाजिक बदलाव ला सकता है.

major-venture-capital-vc-firms-investing-in-indian-deep-tech-startups

सांकेतिक चित्र (freepik)

यहां हम आपको उन प्रमुख भारतीय वेंचर कैपिटल फर्म्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो डीप टेक स्टार्टअप्स में निवेश कर रही हैं. अगर आपका भी स्टार्टअप इस सेक्टर में है, या फिर आप भी डीप टेक सेक्टर में स्टार्टअप करने की योजना बना रहे हैं, तो आप फंडिंग, मेंटरशिप के लिए इन VC फर्म्स की मदद ले सकते हैं. एक झलक यहां:

Inflection Point Ventures

Inflection Point Ventures (IPV) भारत के सबसे बड़े और प्रमुख एक्टिव एंजेल इन्वेस्टमेंट नेटवर्क्स में से एक है. विनय बंसल, अंकुर मित्तल और मितेश शाह IPV के को-फाउंडर हैं. गुरुग्राम स्थित IPV की स्थापना 2019 में हुई थी. वीसी फर्म ने डीप टेक स्टार्टअप्स के साथ अब तक कुल 6 डील में 17 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है. Ben & Gaws, Treacle Tech, Amikus AI, EaseMyAI, Cognecto, FabHeads — में Inflection Point Ventures ने निवेश किया है.

Blume Ventures

Blume Ventures की स्थापना साल 2010 में कार्तिक रेड्डी और संजय नाथ ने मिलकर की थी. मुंबई स्थित Blume ने अपना पहला फंड साल 2011 में लॉन्च किया था. Blume Ventures ने कई डीप टेक स्टार्टअप्स में निवेश किया है जो एआई, मशीन लर्निंग, और रोबोटिक्स जैसे सेक्टर्स में इनोवेशन ला रहे हैं. GreyOrange, Ethereal Machines, Tricog Health, Agara Labs, TartanSense कुछ प्रमुख नाम हैं जिनमें Blume ने निवेश किया है.

Auxano Capital

Auxano Capital की स्थापना साल 2016 में ब्रिजेश दामोदरन और आशीष पडियार ने की थी. Auxano तीन फंड मैनेज करती है — SEBI AIFs - CAT II & CAT I (Angel) और एक GIFT City Fund. गुरुग्राम स्थित Auxano ने जिन प्रमुख डीप टेक कंपनियों में निवेश किया है, उनमें Trezi, Superpro AI, Aereo, Private Circle, Mugafi आदि के नाम शामिल हैं.

IIMA Ventures

IIMA Ventures की स्थापना साल 2002 में हुई थी. IIM Ahmedabad के ऑन्त्रप्रेन्योरशिप सेंटर के तौर पर इसकी शुरुआत की गई थी. इसे पहले IIMA-CIIE के नाम से जाना जाता थी. इस वेंचर कैपिटल फर्म ने Agnikul, Bellatrix, Firecompass, Entropik, and Detect Technologies जैसे स्टार्टअप्स में निवेश किया है. IIMA Ventures अपने एक्सेलरेटर, इन्क्यूबेटर और PGPx प्रोग्राम के जरिए स्टार्टअप्स को उनके विकास के अलग-अलग चरणों में हर संभव समर्थन देती है.

Speciale Invest

बेंगलुरु स्थित Speciale Invest की स्थापना साल 2017 में अर्जुन राव और विशेष राजाराम ने मिलकर की थी. साल 2018 में वीसी फर्म ने अपना पहला फंड लॉन्च किया था, और अप्रैल 2021 में इसने अपना दूसरा फंड लॉन्च करने की घोषणा की थी. बीते साल 2023 में, इस वीसी फर्म ने स्टार्टअप्स में निवेश जारी रखते हुए 200 करोड़ रुपये के ग्रोथ फंड की घोषणा की थी. The ePlane Company, GalaxEye, Astrogate, CynLr, QNu Labs, और Uravu Labs कुछ प्रमुख स्टार्टअप्स हैं, जिनमें इस वीसी फर्म ने निवेश किया है.

Chiratae Ventures

Chiratae Ventures को पहले IDG Venture Capital के नाम से जाना जाता था. साल 2006 में सुधीर सेठी और टी. सी. एम. सुंदरम ने मिलकर इसकी स्थापना की थी. इस वीसी फर्म ने जिन डीप टेक स्टार्टअप्स में निवेश किया है, उनमें से कुछ प्रमुख हैं - Aether Biomedical, Metadome.ai, BeepKart, Claimbuddy, Emitrr, HexaHealth, LocaleAI, Skyeair, Artium Academy, Frinks AI, और Lightbulb.ai.

Pi Ventures

बेंगलुरु स्थित Pi Ventures की स्थापना साल 2016 में मनीष सिंघल और उमाकांत सोनी ने की थी. इस वीसी फर्म ने जिन कंपनियों में निवेश किया हैं, उनमें से कुछ के नाम हैं - AgniKul Cosmos, Locus, Niramai, SigTuple, SwitchOn और Silence Laboratories.

Aeravti Ventures

बेंगलुरु स्थित Aeravti Ventures की स्थापना 2022 में ऋषभ सिंह और शुभम झूरिया ने मिलकर की थी. यह वीसी फर्म डीप टेक सेक्टर के अलावा एग्रीटेक, क्लाइमेट टेक और एंटरप्राइज टेक जैसे सेक्टर्स में निवेश करती है. Oright, ONO और FreightFox जैसे स्टार्टअप्स में इस वेंचर कैपिटल फर्म ने निवेश किया है.

Antler India

Antler India की स्थापना राजीव श्रीवत्स और नितिन शर्मा ने मिलकर की थी. Tradomate, ALT Fashion और Bookee जैसे स्टार्टअप्स में इस वेंचर कैपिटल फर्म ने निवेश किया है.

ये वेंचर कैपिटल फर्म्स डीप टेक स्टार्टअप्स को न केवल वित्तीय सहायता प्रदान कर रहीं हैं बल्कि इनोवेशन और रिसर्च में भी उनका सहयोग कर रहीं हैं, जिससे भारत का टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम मजबूत हो रहा है.

डीप टेक स्टार्टअप्स में भारतीय वेंचर कैपिटलिस्ट्स का निवेश एक सकारात्मक कदम है जो भारत को एक तकनीकी महाशक्ति के रूप में अपनी पहचान बनाने में मदद करेगा. यह निवेश न केवल तकनीकी प्रगति को गति देगा बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा और देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा. भविष्य में डीप टेक सेक्टर में निवेश और अधिक बढ़ने की उम्मीद है, जिससे भारत दुनिया भर में इनोवेशन के मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त करेगा.

(feature image: freepik)

यह भी पढ़ें
रतन टाटा ने बदल दी इन 50 छोटे बिजनेस की किस्मत