Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

Meta AI हिंदी में भी लॉन्च हुआ, मिलेगा हर सवाल का जवाब! ऐसे करें इस्तेमाल

मेटा एआई का इस्तेमाल गूगल सर्च की तरह किया जा सकता है. जिस तरह आप गूगल से सवाल पूछते हैं, ठीक उसी तरह मेटा एआई से सवाल पूछा जा सकता है. मेटा का एआई चैटबॉट सेकेंड्स में अपने डेटा के आधार पर जवाब तैयार करता है.

सोशल मीडिया दिग्गज Facebook की पैरेंट कंपनी Meta ने Meta AI को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. Meta AI अब हिंदी समेत सात नई भाषाओं में उपलब्ध है. कंपनी ने बताया कि हिंदी और हिंदी-रोमन लिपि के अलावा, मेटा एआई अब फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली और स्पेनिश जैसी अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध है. यूजर्स इन नई भाषाओं में व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और फेसबुक पर मेटा एआई के साथ बातचीत कर सकते हैं. कंपनी जल्द ही और भी भाषाएं जोड़ेगी.

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि हमारा उद्देश्य वर्चुअल असिस्टेंट की क्षमताओं को अधिक देशों तक पहुंचाना है और यूजर्स को एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है.

मेटा एआई का इस्तेमाल गूगल सर्च की तरह किया जा सकता है. जिस तरह आप गूगल से सवाल पूछते हैं, ठीक उसी तरह मेटा एआई से सवाल पूछा जा सकता है. मेटा का एआई चैटबॉट सेकेंड्स में अपने डेटा के आधार पर जवाब तैयार करता है. इसके अलावा, मेटा एआई का इस्तेमाल मेल ड्राफ्ट करवाने, इंग्लिश सीखने, लीव एप्लीकेशन लिखवाने और किसी खास तरह की इमेज क्रिएट करवाने में किया जा सकता है.

कैलिफोर्निया के मेन्लो पार्क स्थित कंपनी ने कहा, “आप व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और फेसबुक पर मेटा एआई के साथ- हिंदी ‘हिंदी-रोमनकृत लिपि’, फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली और स्पेनिश जैसी नई भाषाओं में भी बातचीत कर सकते हैं. जल्द ही और भी भाषाएं शामिल की जाएंगी.”

मेटा ने पिछले महीने भारतीय यूजर्स के लिए वॉट्सऐप और फेसबुक पर अपने एआई चैटबॉट की शुरुआत की थी.

मेटा एआई अब 22 देशों में उपलब्ध है. अर्जेंटीना, चिली, कोलंबिया, इक्वाडोर, मेक्सिको, पेरू और कैमरून में इसकी सेवाएं हाल ही में शुरू हुई हैं.

Meta AI के जरिए कैसे सर्च करें?

  • अपनी चैट लिस्ट के सबसे ऊपर मौजूद सर्च फ़ील्ड पर टैप करें.
  • सुझाए गए प्रॉम्प्ट पर टैप करें या अपना प्रॉम्प्ट टाइप करें और फिर सेंड बटन दबाएं
  • प्रॉम्प्ट टाइप करते ही आपको 'Meta AI से सवाल पूछें' सेक्शन में सर्च से जुड़े सुझाव दिखेंगे.
  • अगर पूछा जाए, तो सेवा की शर्तें पढ़ें और स्वीकार करें.
  • सर्च से जुड़े किसी सुझाव पर टैप करें.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने बताया कि मेटा एआई अगले महीने से अमेरिका और कनाडा में मेटा क्वेस्ट पर एक्सपेरिमेंटल मोड में 'रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लासेस' पर भी उपलब्ध होगा. एआई असिस्टेंट वर्तमान में यूजर्स को कार्यों से निपटने और सवालों के जवाब देने से लेकर प्रेरणा और मार्गदर्शन करने में मदद कर रहा है. इसके आने वाले दिनों में 'इमेजिन मी' फीचर के साथ, अमेरिका में बीटा वर्जन में जारी किया जाना है. यूजर्स खुद को एक सुपरहीरो, एक रॉकस्टार या एक पेशेवर एथलीट के रूप में देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें
25,000 रुपये के फैमिली लोन से शुरू की कंपनी; अब है 4,000 करोड़ रुपये का कारोबार