Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट की मदद से ITC ने किसानों के लिए बनाया ‘कृषि मित्र’ ऐप

1 करोड़ किसानों द्वारा इस ऐप का इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है. इस ऐप के जरिए, ITC का लक्ष्य किसानों को समय पर सटीक जानकारी देना है. इससे किसानों की उत्पादकता बढेगी और उनका मुनाफा भी बढ़ेगा. साथ ही उन्हें जलवायु के अनुसार खेती करने में उनकी मदद मिलेगी.

इन दिनों हर क्षेत्र में जेनरेटिव एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) का इस्तेमाल हो रहा है. कृषि क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है. खेती किसानी से जुडी कई कंपनियां लगातार इस दिशा में प्रयासरत है. इसी के तहत आईटीसी (ITC) ने किसानों की मदद के लिए एक नया एप्लीकेशन 'कृषि मित्र' (Krishi Mitra App) तैयार किया है. यह एप्लीकेशन जेनरेटिव एआई के जरिए किसानों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है.

इसी मामले पर माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड फॉर रिटेल एंड एग्रीकल्चर सॉल्यूशंस के महाप्रबंधक पेपिजन रिचर ने कहा, “कृषि में जेनरेटिव एआई को बढ़ावा देने के लिए आईटीसी ने माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट टेम्पलेट का उपयोग करते हुए कृषि मित्र एप को तैयार किया है. इससे किसानों को सही समय पर महत्वपूर्ण जानकारी मिल पाएगी.” रिचर ने यह जानकारी वर्ल्ड एग्रीटेक 2024 शीर्षक वाले एक ब्लॉग पोस्ट में दी है.

इस एप्लिकेशन को वर्ल्ड एग्री-टेक 2024 में प्रदर्शित किया गया था. इसे माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट टेम्प्लेट का उपयोग करके बनाया गया है और इसके पायलट चरण के दौरान भारत के 3 लाख किसानों तक पहुंचने का लक्ष्य है. कुल मिलाकर, 1 करोड़ किसानों तक इसके इस्तेमाल की उम्मीद है. इस ऐप के जरिए, ITC का लक्ष्य किसानों को समय पर सटीक जानकारी देना है. इससे किसानों की उत्पादकता बढेगी और उनका मुनाफा भी बढ़ेगा. साथ ही उन्हें जलवायु के अनुसार खेती करने में उनकी मदद मिलेगी.

किसानों के पास अमूमन मिट्टी की उर्वरता, जलवायु, कृषि प्रौद्योगिकी इत्यादि के बारे में जानकारी का अभाव होता है. कृषि मित्र ऐप का उपयोग करके किसान अधिक कुशलता के साथ काम कर सकते है और जरूरी सलाह प्राप्त कर सकते हैं. यह ऐप फसल प्रबंधन, कीट और रोग नियंत्रण, मिट्टी की सेहत, पानी की बचत, मौसम की भविष्यवाणी, बाजार और सरकारी कार्यक्रमों जैसे खेती के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी प्रदान करता है.

अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके, यूजर अपनी स्थानीय भाषा में कोई भी सवाल पूछ सकता है. इसके बाद ऐप तुरंत एक विस्तृत और व्यक्तिगत जवाब देता है. उदाहरण के लिए, यदि हम ऐप से मौसम या फसल को बेचने के बारे में सवालों करेंगे, तो कृषि मित्र ऐप मौसम का पूर्वानुमान बताएगा और बाजार, मूल्य निर्धारण की जानकारी और अन्य प्रासंगिक विवरण मुहैया कराएगा. ऐप की सलाह से, किसान अपनी पैदावार को बेहतर कर सकते हैं और अपनी आय को बढ़ा सकते हैं.