National Creators Awards: अमन गुप्ता, जया किशोरी, रणवीर इलाहाबादिया समेत इन क्रिटएर्स को मिला अवार्ड
सकारात्मक बदलाव लाने के लिए क्रिएटिविटी का उपयोग करने के लिए इस पुरस्कार की कल्पना एक लंबी यात्रा की शुरूआत के रूप में की गई है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत मंडपम, नई दिल्ली में पहला नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड (National Creators Awards) प्रदान किया. उन्होंने विजेताओं के साथ संक्षिप्त बातचीत भी की. सकारात्मक बदलाव लाने के लिए क्रिएटिविटी का उपयोग करने के लिए इस पुरस्कार की कल्पना एक लंबी यात्रा की शुरूआत के रूप में की गई है.
boAt के फाउंडर और सीईओ और शार्क टैंक इंडिया में अपनी भागीदारी के लिए प्रसिद्ध अमन गुप्ता को बेस्ट सेलिब्रिटी क्रिएटर का पुरस्कार दिया गया. उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि उन्होंने अपनी कंपनी तब शुरू की थी जब 2016 में स्टार्ट अप और स्टैंड-अप इंडिया लॉन्च हुए थे. उन्होंने बताया कि बहुत कम समय में, boAt दुनिया के सबसे बड़े ऑडियो ब्रांडों में से एक है.
'न्यू इंडिया चैंपियन' श्रेणी के लिए अभि और नियू को पुरस्कार दिया गया. प्रधानमंत्री ने उनसे पूछा कि वे रूखे तथ्य प्रस्तुत करते समय अपने दर्शकों की रुचि कैसे बनाए रखते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रस्तुतिकरण के तरीके की तरह यदि तथ्यों को ऊर्जा के साथ प्रस्तुत किया जाए, तो दर्शक उसे स्वीकार करते हैं.
बेस्ट स्टोरीटेलर अवार्ड कीर्तिका गोविंदसामी को मिला, जिन्हें कीर्ति हिस्ट्री के नाम से जाना जाता है. डिसरप्टर ऑफ द ईयर का पुरस्कार रणवीर इलाहाबादिया को प्रदान किया गया.
इसरो की पूर्व वैज्ञानिक, अहमदाबाद की पंक्ति पांडेय को मिशन लाइफ के संदेश को बढ़ाने के लिए ग्रीन चैंपियन पुरस्कार मिला. सामाजिक परिवर्तन के लिए बेस्ट क्रिएटिव फॉर सोशल चेंज पुरस्कार आधुनिक समय की मीरा कही जाने वाली जया किशोरी को दिया गया. वे भगवद्गीता और रामायण की कहानियां आंतरिक दृष्टि के साथ साझा करती हैं.
लक्ष्य डबास को मोस्ट इंपैक्टफुल एग्री क्रियेटर पुरस्कार प्रदान किया गया. यह पुरस्कार खेती के तौर-तरीकों में सुधार करने के लिए दिया गया. उनके भाई ने उनकी ओर से पुरस्कार प्राप्त किया और देश में प्राकृतिक खेती की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. उन्होंने 30 हजार से अधिक किसानों को प्राकृतिक खेती के तरीकों और फसलों को कीड़ों-मकोड़ों से बचाने के बारे में प्रशिक्षण देने की जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने वर्तमान समय में उनकी विचार प्रक्रिया की सराहना की और उनसे प्राकृतिक खेती पर अपने दृष्टिकोण पर चर्चा करने के लिए गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिलने का आग्रह किया, जहां उन्होंने तीन लाख से अधिक किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया है.
कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मैथिली ठाकुर को दिया गया, जो कई भारतीय भाषाओं में मूल गीत और पारंपरिक लोक संगीत प्रस्तुत करती हैं.
बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर पुरस्कार में तीन रचनाधर्मी शामिल थे - तंजानिया से किरी पॉल, अमेरिका से ड्रयू हिक्स, जर्मनी से कैसेंड्रा माय स्पिटमैन.
‘कर्ली टेल्स’ की कामिया जानी को बेस्ट ट्रैवल क्रिएटर का पुरस्कार दिया गया. वह भोजन, यात्रा और जीवन शैली पर ध्यान केंद्रित करती हैं और अपने वीडियो में भारत की सुंदरता व विविधता का प्रदर्शन करती हैं. उन्होंने भारत की खूबसूरती के बारे में बात की और कहा कि उनका उद्देश्य यह है कि भारत वैश्विक मानचित्र पर पहले नंबर पर आसीन हो.
शीर्ष टेक यूट्यूबर 'टेक्निकल गुरुजी' गौरव चौधरी ने टेक क्रिएटर पुरस्कार जीता. उन्होंने अपने चैनल में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए डिजिटल इंडिया को श्रेय दिया.
मल्हार कलांबे को 2017 से सफाई अभियान का नेतृत्व करने के लिए स्वच्छता एंबेसेडर पुरस्कार मिला. वह प्लास्टिक प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन पर भी जागरूकता बढ़ाते हैं. वह 'बीच प्लीज़' के संस्थापक हैं.
हेरिटेज फैशन आइकन पुरस्कार 20 वर्षीय कंटेंट क्रिएटर जान्हवी सिंह को दिया गया, जो इंस्टाग्राम पर भारतीय फैशन के बारे में बताती हैं और भारतीय साड़ियों को बढ़ावा देती हैं.
बेस्ट क्रिएटिव क्रिएटर-फीमेल का पुरस्कार श्रद्धा को दिया गया जो अपने बहुभाषी कॉमेडी सेट के लिए प्रसिद्ध हैं तथा सभी पीढ़ियों के लिए आकर्षक और प्रासंगिक कंटेंट बनाती हैं.
रेडियो-जॉकी रौनक को बेस्ट क्रिएटिव क्रिएटर-मेल का पुरस्कार मिला. रौनक ने कहा कि मन की बात के साथ प्रधानमंत्री रेडियो इंडस्ट्री का भी एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड तोड़ने वाली शख्सियत हैं.
फ़ूड श्रेणी में बेस्ट क्रिएटर का पुरस्कार ‘कबिताज़ किचन’ को दिया गया. वह एक गृहिणी हैं, जो अपने व्यंजनों और ट्यूटोरियल के साथ एक डिजिटल उद्यमी बन गई.
नमन देशमुख को शिक्षा श्रेणी में बेस्ट क्रिएटर का पुरस्कार मिला. वह टेक और गैजेट क्षेत्र में एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और कन्टेंट क्रिएटर हैं. वह टेक्नोलॉजी, गैजेट्स, फाइनेंस, सोशल मीडिया मार्केटिंग को कवर करते हैं और दर्शकों को एआई तथा कोडिंग जैसे तकनीक से संबंधित विषयों पर शिक्षित करते हैं.
प्रधानमंत्री द्वारा अंकित बैयनपुरिया को बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर पुरस्कार दिया गया. अंकित एक फिटनेस इन्फ्लुएंसर हैं और अपनी 75 कठिन चुनौतियों को पूरा करने के लिए प्रसिद्ध हैं.
'ट्रिगर्ड इंसान' निश्चय को गेमिंग क्रिएटर पुरस्कार दिया गया. वह दिल्ली स्थित यूट्यूबर, लाइव-स्ट्रीमर और गेमर हैं.
अरिदमन को बेस्ट माइक्रो क्रिएटर का पुरस्कार दिया गया. वह वैदिक खगोल विज्ञान और प्राचीन भारतीय ज्ञान में विशेषज्ञ हैं. वह ज्योतिष, आध्यात्मिकता और व्यक्तिगत विकास की पड़ताल करते हैं.
बेस्ट नैनो क्रिएटर का पुरस्कार चमोली उत्तराखंड के पीयूष पुरोहित को दिया गया, जिन्होंने कम ज्ञात स्थानों, लोगों और क्षेत्रीय त्योहारों पर प्रकाश डाला.