Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

स्थानीय कंटेंट प्रकाशकों को 1 करोड़ रुपये की मदद देगा NewsReach

साल 2020 में शुरू होने के बाद से NewsReach स्थानीय खबरें मुहैया कराने वाले छोटे एवं मध्यम डिजिटल कंटेंट मीडिया संस्थानों को स्थानीय खबरें प्रकाशित करने के लिए बढ़ावा देता रहा है.

स्थानीय कंटेंट प्रकाशकों को 1 करोड़ रुपये की मदद देगा NewsReach

Wednesday June 15, 2022 , 2 min Read

स्थानीय खबरें प्रसारित करने वाले छोटे एवं मध्यम डिजिटल कंटेंट मीडिया संस्थानों की मदद करने वाले NewsReach ने लोकल न्यूज कम्यूनिटी प्रोग्राम की शुरूआत की है जिसके तहत उसने स्थानीय भाषा वाले कंटेंट प्रसारकों को 1 करोड़ रुपये तक का समर्थन देने की प्रतिबद्धता जताई है. इस प्रोग्राम का उद्देश्य स्थानीय समाचार प्रकाशकों की आर्थिक मदद करके उन्हें ऊपर उठाना है.

क्या है NewsReach?

साल 2020 में शुरू होने के बाद से NewsReach स्थानीय खबरें मुहैया कराने वाले छोटे एवं मध्यम डिजिटल कंटेंट मीडिया संस्थानों को स्थानीय खबरें प्रकाशित करने के लिए बढ़ावा देता रहा है.

पिछले 2 साल में NewsReach ने 2000 से अधिक प्रकाशकों और 3000 से अधिक पत्रकारों के साथ काम किया है. NewsReach ने एक कंटेंट मार्केटप्लेस की शुरुआत की है जिसके तहत कंटेंट क्रिएटर्स, स्ट्रिंगर्स या पत्रकार सीधे प्रकाशकों या मीडिया संस्थानों को अपना कंटेंट दे सकते हैं.

पहले चरण के लिए आवेदन शुरू

NCP चरण -1 की योजना के तेहत 10 लाख का समर्थन पहले चरण में किया जाएगा और उसके साथ 24 महीनों में 10 से अधिक और ऐसे कम्युनिटी प्रोग्राम किये जायेंगे.

इसका पहला चरण गुजराती भाषी स्थानीय मीडिया संस्थानों के लिए शुरू हो चुका है जिसके लिए 5 जुलाई तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे और 10 जुलाई को 10 मीडिया संस्थानों को चुना जाएगा. इसके तहत उन्हें 15 दिनों का वर्कशॉप भी कराया जाएगा. इस लोकल कम्युनिटी प्रोग्राम को प्रीमियम गुजराती कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ओहो गुजराती और सुपरसिटी लाइफ स्टाइल के द्वारा सपोर्ट किया जा रहा है.

NewsReach के संस्थापक दर्शन शाह ने कहा कि अच्छी गुणवत्ता की पत्रकारिता का सामाजिक और राजनीति प्रभाव पड़ता है लेकिन इनमें से अधिकतर संस्थान संघर्ष करते रह जाते हैं. हमें उम्मीद है कि इस तरह की आर्थिक मदद और समर्थन से आंत्रप्रेन्योर पत्रकार लंबे समय तक काम कर सकेंगे.