Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

पांच अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था को लेकर सामने आया नीति आयोग के अधिकारी का बड़ा बयान

पांच अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था को लेकर सामने आया नीति आयोग के अधिकारी का बड़ा बयान

Tuesday February 25, 2020 , 1 min Read

कोलकाता, नीति आयोग की एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि 2024-25 तक भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य कुछ अधिक ही महत्वाकांक्षी लगता है। उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य तय करने का मकसद देश के आर्थिक प्रदर्शन के मानदंडों को ऊंचा करना है।


क

सांकेतिक चित्र (फोटो क्रेडिट: aaplamahanagar)



नीति आयोग में वित्तीय समावेश पर गठित समिति की चेयरपर्सन बिंदु डालमिया ने कहा,

‘‘फिलहाल 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य एक मंशा है जो कुछ ज्यादा महत्वाकांक्षी लगता है।’’


उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि भारत फिलहाल 5-6 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि दर के दायरे में ‘फंसा’ है।


डालमिया ने कहा कि 2024 तक 5,000 अरब डॉलर या 2030 तक 10 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने के लिये देश को अगले 10 साल तक बाजार मूल्य पर सालाना 11.5 प्रतिशत की दर से तथा वास्तविक आधार पर 7.5 प्रतिशत की दर से वृद्धि हासिल करनी होगी। फिलहाल अर्थव्यवस्था का आकार 2900 अरब डॉलर है।


उन्होंने कहा,

‘‘मौजूदा स्तर से वास्तविक आधार पर करीब 8 प्रतिशत की वृद्धि दर असंभव नहीं है। लेकिन इसे हासिल करना आसान भी नहीं है।’’