कोई फ़ैन्सी कैमरा नहीं ना ही कोई सेटअप, लेकिन अपनी तस्वीरों से तमाम स्टीरियोटाइप तोड़ रहे हैं 17 साल के श्रीराम
बीते कुछ सालों में सोशल मीडिया ने आम जनमानस के बीच अपनी तगड़ी पैठ बना ली है और ऐसे में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के लिए अपार संभावनाएं खुलकर सामने आई हैं। हालांकि यह जानना भी दिलचस्प है कि इन सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स में तमाम युवा ऐसे भी हैं जिन्होने महंगे कैमरे और अन्य जरूरी साजोसामान का अभाव होने के बावजूद अपने टैलेंट के दम पर अपना नाम सोशल मीडिया की दुनिया में रोशन किया है। श्रीराम एक ऐसे ही सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं।
श्रीराम इंस्टाग्राम पर सक्रिय हैं और वे उनके द्वारा खींची गई उनकी तमाम बेहतरीन तस्वीरें लगातार शेयर करते रहते हैं। श्रीराम के पास संसाधनों का अभाव जरूर है लेकिन उनकी क्रिएटिविटी उनकी तस्वीरों को बेहद रोचक बना देती है और यही कारण है कि सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।
बचपन में किया गया था बुली
17 साल के श्रीराम ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि उनके रंग को लेकर उन्हें बचपन में अन्य लड़कों द्वारा काफी बुली किया जाता था। श्रीराम के अनुसार उनके स्कूल के साथी भी उन्हें अलग-अलग फूहड़ नामों से संबोधित करते थे। श्रीराम के अनुसार वे तब खुद को अकेले ही पाते थे।
अकेलेपन का यह लगातार अनुभव श्रीराम के लिए काफी परेशानी भरा था क्योंकि तब उनके व्यवहार में चिड़चिड़ापन और गुस्सा नज़र आने लगा था। अपने इसी अकेलेपन से बाहर आने के लिए श्रीराम ने फोटोग्राफी का सहारा लिया और इसी तरह तस्वीरों के इस खास सिलसिले की शुरुआत हो गई।
तस्वीरों से किया खुद को व्यक्त
श्रीराम ने अपने तस्वीरों के जरिए खुद को व्यक्त करने का रास्ता चुना और जल्द ही सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को खूब पसंद भी किया जाने लगा। श्रीराम के अनुसार उन्हें अपनी त्वचा का रंग पसंद है और यही समय है जब लोगों को अपनी सोच में भी बदलाव लाना चाहिए।
श्रीराम आज खुद को आत्मविश्वास से भरा हुआ पाते हैं और वे इसके लिए अपने बीते हुए समय को बड़ा कारण मानते हैं।
इंस्टाग्राम ने निभाई बड़ी भूमिका
अपनी तस्वीरों को लोगों तक पहुंचाने के लिए श्रीराम ने इंस्टाग्राम को माध्यम के रूप में चुना, हालांकि उन तस्वीरों को खींचने के लिए श्रीराम के पास किसी भी तरह के प्रोफेशनल कैमरे या अन्य साजोसामान नहीं था। श्रीराम के अनुसार जब उन्होने अपनी पहली तस्वीर अपने सामान्य स्मार्टफोन से खींची थी तब उसके स्टैंड के रूप में उन्होने कुत्तों के खाने वाला डिब्बा इस्तेमाल किया था।
हालांकि अभी भी श्रीराम के पास कोई खास उपकरण नहीं हैं। वे बताते हैं कि वे तस्वीरों को खींचने के लिए जरूरी रोशनी के इंतजाम के लिए किसी खास रिंगलाइट की जगह स्टडी लैंप का इस्तेमाल करते हैं। बैकग्राउंड के लिए भी वे अलमारियों का सहारा लेते हैं जहां पर वे कपड़े टांग कर खुद के लिए बैकग्राउंड तैयार करते हैं।
श्रीराम अपनी तस्वीरों के जरिये बिल्कुल किसी मॉडल जैसे हाई-फैशन लुक्स देते हैं। अपनी तस्वीरों के लिए श्रीराम वोग जैसी फैशन मैगजीन से भी प्रेरणा लेते हैं। श्रीराम बताते हैं कि कई बार उनकी तस्वीरों को देखते हुए लोग उनकी सेक्शुएलिटी को लेकर कमेंट करते हैं लेकिन उनकी कोशिश सिर्फ पुरुषों को लेकर बने नॉर्म्स को तोड़ने की है। श्रीराम हाल ही में एक मशहूर ज्वेलरी ब्रांड के साथ भी कोलैब कर चुके हैं।
Edited by Ranjana Tripathi