Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

पेटीएम से ओएनडीसी नेटवर्क ने रक्षा बंधन सेल की घोषणा की

यूजर्स पेटीएम ऐप के माध्‍यम से फर्न्‍स एन पेटल्‍स, गिवा, बोट और द मैन कंपनी समेत 300 से ज्‍यादा उत्‍पादों पर रोमांचक रियायतों के साथ उपहार खरीद सकते हैं. ये रियायतें 99 रुपये से आरम्भ होती हैं. ओएनडीसी नेटवर्क पर एक खरीदार प्‍लेटफॉर्म के रूप में पेटीएम ही सबसे पहले लाइव हुआ था.

पेटीएम से ओएनडीसी नेटवर्क ने रक्षा बंधन सेल की घोषणा की

Tuesday August 29, 2023 , 2 min Read

पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (PEPL) ने सोमवार को पेटीएम से ओएनडीसी नेटवर्क पर रक्षा बंधन सेल की घोषणा की है. इसके साथ ही यूजर्स पेटीएम ऐप के माध्‍यम से फर्न्‍स एन पेटल्‍स, गिवा, बोट और द मैन कंपनी समेत 300 से ज्‍यादा उत्‍पादों पर रोमांचक रियायतों के साथ उपहार खरीद सकते हैं. ये रियायतें 99 रुपये से आरम्भ होती हैं. ओएनडीसी नेटवर्क पर एक खरीदार प्‍लेटफॉर्म के रूप में पेटीएम ही सबसे पहले लाइव हुआ था.

पेटीएम से ओएनडीसी नेटवर्क के साथ इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, मोबाइल्‍स, फैशन ऐक्सेसरीज, ब्‍यूटी और पर्सनल केयर जैसी विभिन्न केटेगरी में संकलित उत्पादों की व्यापक रेंज की खरीदारी पर 80% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. इस सेल में भाग ले रहे महत्‍वपूर्ण ब्राण्‍ड हैं बोट, बाउल्‍ट, डेनवर परफ्यूम्‍स, ड्राइफ्रूटवाला, रेडमी, प्रेस्‍टीज और द मैन कंपनी. उत्‍पादों पर रोमांचक रियायतों और अतिरिक्‍त कैशबैक के साथ, यूजर्स खासकर राखी के दौरान उपहारों के लिये आकर्षक डील्‍स कर सकते हैं. सिल्‍वर राखियों के लिये यूजर्स 50% तक की छूट पा सकते हैं और फर्न्‍स ऐंड पेटल्‍स के माध्यम से उपहारों के लिये 45% तक रियायत का लाभ उठा सकते हैं.

पेटीएम से ओएनडीसी नेटवर्क पर उपहारों के विकल्‍पों की एक व्‍यापक श्रृंखला है, जैसे कि ड्राइ फ्रूट्स, चॉकलेट्स और मिठाइयों के साथ राखी कॉम्‍बो, वह भी सबसे कम दामों पर मुफ्त शिपिंग के साथ. कोड ‘RAKHI33’ के साथ यूजर्स को 33% तक का अतिरिक्‍त कैशबैक मिल सकता है. 

पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रवक्‍ता ने कहा कि, “पेटीएम से ओएनडीसी नेटवर्क सबसे लोकप्रिय बायर प्‍लेटफॉर्म्‍स में से एक के रूप में उभरा है, जो यूजर्स की सुविधा बढ़ाकर उनके ऑनलाइन खरीदारी के अनुभव को नया कर रहा है. रक्षा बंधन के लिये इस सेल के साथ हम अपनी बढ़ती उत्‍पाद श्रृंखला तक पहुँच को एक समान बनाकर और ग्राहकों की बचत को बढ़ाकर त्‍यौहारों के सीजन का शुभ आरंभ करना चाहते हैं.”

भारत सरकार द्वारा समर्थित ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (Open Network For Digital Commerce (ONDC)) को देश के मौजूदा ईकॉमर्स परितंत्र के लोकतांत्रीकरण के लिये बनाया गया है. बेंगलुरु में अपने लॉन्‍च के बाद से ओएनडीसी ने अपनी मौजूदगी को दिल्‍ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्‍नई, कांचीपुरम, हैदराबाद, बागलकोट और लखनऊ तक बढ़ाया है. ओएनडीसी में पेटीएम अग्रणी है और फूड एण्‍ड बेवरेज, ग्रॉसरी, होम एण्‍ड किचन, फैशन, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, हेल्‍थ एण्‍ड वेलनेस और ब्‍यूटी एण्‍ड पर्सनल केयर जैसी विभिन्‍न कैटेगरीज में लाइव है.

यह भी पढ़ें
बच्चों के फुटवियर ब्रांड Aretto ने पुणे में खोला अपना पहला ब्रांड आउटलेट


Edited by रविकांत पारीक