Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

डाकघर की सेविंग्स स्कीम्स में लगा रहे हैं पैसा, पहले जानें किस सर्विस के लिए कितना चार्ज

याद रहे कि इन सर्विस चार्ज पर उपयुक्त टैक्स का भी भुगतान करना होगा.

डाकघर की सेविंग्स स्कीम्स में लगा रहे हैं पैसा, पहले जानें किस सर्विस के लिए कितना चार्ज

Tuesday November 29, 2022 , 3 min Read

डाकघर (Post Office) की सेविंग्स स्कीम निवेश के लिए सरल, सुविधाजनक और सुरक्षित माध्यम मानी जाती हैं. जमा किए जाने वाले हर एक पैसे के पूर्णत: सुरक्षित होने की गारंटी के साथ-साथ ​रिटर्न भी अच्छा रहता है. लेकिन यह भी याद रखें कि पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं के साथ भी कुछ सर्विस चार्ज लागू रहते हैं. ये चार्ज नई चेकबुक, अकाउंट को ट्रान्सफर करने, अकाउंट स्टेटमेंट निकलवाने आदि से जुड़े हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल...

डाकघर स्कीम्स पर सर्विस चार्जेस

  • डुप्लीकेट पास बुक जारी कराने के लिए 50 रुपये की फीस है.
  • अकाउंट स्टेटमेंट या डिपॉजिट रसीद को पाने के लिए हर बार 20 रुपये का भुगतान करना होता है.
  • पासबुक के खो जाने या सर्टिफिकेट खराब हो जाने पर नई पासबुक जारी कराने के लिए 10 रुपये प्रति रजिस्ट्रेशन का भुगतान करना होता है.
  • नॉमिनेशन कैंसिल करने या बदलने के लिए 50 रुपये का चार्ज लगता है.
  • खाते को ट्रांसफर कराने के लिए 100 रुपये का चार्ज है.
  • अकाउंट को गिरवीं रखने के लिए 100 रुपये की फीस देनी होगी.
  • सेविंग्स बैंक अकाउंट में चेकबुक जारी कराने के लिए एक कैलेंडर ईयर में 10 चेक तक कोई फीस नहीं है, लेकिन उसके बाद 2 रुपये प्रति चेक की फीस लगेगी.
  • चेक के बाउंस हो जाने पर चार्ज 100 रुपये है.

याद रहे कि इन सर्विस चार्ज पर उपयुक्त टैक्स का भी भुगतान करना होगा.

पोस्ट ऑफिस में कुल 9 सेविंग्स स्कीम

बचत खाता मिलाकर डाकघर की कुल 9 सेविंग्स स्कीम्स हैं. ये स्कीम्स हैं- नेशनल सेविंग्स रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट यानी पोस्ट ऑफिस RD, नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट अकाउंट यानी पोस्ट ऑफिस FD/TD, नेशनल इनकम मंथली इनकम अकाउंट (MIS), सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS), पब्लिक प्रोविडेंट फंड, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), किसान विकास पत्र (KVP), सुकन्या समृद्धि अकाउंट (SSY) और डाकघर बचत खाता.

कितनी है ब्याज दर

  • बचत खाता- 4 प्रतिशत सालाना
  • 5 वर्ष की RD- 5.8 प्रतिशत सालाना
  • 1 साल से लेकर 5 साल तक की टीडी पर- 5.5 प्रतिशत से 6.7 प्रतिशत सालाना तक
  • मंथली इनकम स्कीम- 6.7 प्रतिशत सालाना
  • SCSS- 7.6 प्रतिशत सालाना
  • PPF- 7.1 प्रतिशत सालाना
  • सुकन्या समृद्धि- 7.6 प्रतिशत सालाना
  • NSC- 6.8 प्रतिशत सालाना
  • KVP- 7 प्रतिशत सालाना

​डाकघर में कैसे एक-एक पैसा सुरक्षित

अगर कोई बैक डिफॉल्ट कर जाता है या दिवालिया हो जाता है, तो ग्राहक की कुल मिलाकर केवल 5 लाख रुपये तक की जमा ही सुरक्षित होती है. भले ही ग्राहक के एक बैंक की अलग-अलग ब्रांच में, विभिन्न खातों में कितने ही पैसे जमा हों लेकिन अगर वह बैंक दिवालिया हो गया तो उसे कुल मिलाकर मैक्सिमम 5 लाख रुपये ही वापस मिलेंगे. लेकिन डाकघर में ऐसा नहीं है. पोस्ट ऑफिस में आपकी पूरी जमा सुरक्षित रहती है क्योंकि इस पर सॉवरेन गारंटी रहती है.