Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

Reliance Retail ने लॉन्च किया ब्यूटी रिटेल प्लेटफॉर्म Tira

रिलायंस रिटेल ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड ड्राइव (Jio World Drive) में अपना प्रमुख टीरा स्टोर (Tira Store) खोलने के साथ-साथ टीरा ऐप (Tira App) और वेबसाइट लॉन्च करने की घोषणा की.

रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने बुधवार को कहा कि उसने एक ओमनी-चैनल ब्यूटी रिटेल प्लेटफॉर्म, टीरा (Tira) लॉन्च किया है. यह प्लेटफॉर्म भारत में सौंदर्य के प्रति उत्साही लोगों को एक सहज और व्यक्तिगत खरीदारी का अनुभव प्रदान करेगा.

रिलायंस रिटेल ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड ड्राइव (Jio World Drive) में अपना प्रमुख टीरा स्टोर (Tira Store) खोलने के साथ-साथ टीरा ऐप (Tira App) और वेबसाइट लॉन्च करने की घोषणा की.

कंपनी ने कहा कि वैश्विक और घरेलू ब्रांडों के लिए टीरा एक पसंदीदा जगह है, जिसे यह अपनी ओमनीचैनल रिटेल अवधारणा के माध्यम से प्रदान करता है, जो टेक्नोलॉजी और कस्टमाइज्ड एक्सपीरियंस से प्रेरित है.

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक, ईशा अंबानी ने कहा, “हम अपने भारतीय ग्राहकों के लिए टीरा अनुभव लाने के लिए उत्साहित हैं. टीरा के साथ, हमारा उद्देश्य ब्यूटी स्पेस में बाधाओं को तोड़ना और सभी सेगमेंट में उपभोक्ताओं के लिए ब्यूटी का लोकतंत्रीकरण करना है. टीरा के लिए हमारी दृष्टि सुलभ लेकिन महत्वाकांक्षी सुंदरता के लिए अग्रणी ब्यूटी डेस्टिनेशन बनना है, जो समावेशी है और जो भारत में सबसे पसंदीदा ब्यूटी रिटेलर बनने के मिशन को बढ़ावा देता है."

जियो वर्ल्ड ड्राइव में टिरा स्टोर 4,300 वर्ग फीट में फैला हुआ है और इसे लंदन मुख्यालय वाले इनोवेशन स्टूडियो डलजील एंड पॉ (Dalziel & Pow) द्वारा डिजाइन किया गया है.

टीरा स्टोर क्यूरेटेड सेवाओं पर ध्यान देने के साथ ब्यूटी डेस्टिनेशन होंगे और उच्च प्रशिक्षित टीरा ब्यूटी एडवाइजर्स द्वारा प्रदान किए जाने वाले सर्वश्रेष्ठ उपभोक्ता अनुभव होंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस रिटेल ने अपने बयान में कहा, "स्टोर के अनुभव में कस्टमाइज्ड लुक बनाने के लिए वर्चुअल ट्राइ-ऑन जैसे लेटेस्ट ब्यूटी टेक टूल्स और एक स्किन एनालाइजर होगा, जो उपभोक्ताओं को उनकी जरूरतों के आधार पर खरीदारी के फैसले लेने में मदद करेगा."

इसके अलावा, टीरा स्टोर्स में खरीदारी को निजीकृत करने के लिए समर्पित गिफ्टिंग स्टेशन होंगे. टीरा फ्रैग्रेंस फाइंडर लॉन्च करने वाली भारत की पहली स्पेशियलिटी ब्यूटी रिटेलर भी होगी.

जबकि, टीरा का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म खरीदारी योग्य वीडियो, ब्लॉग, ट्यूटोरियल, ट्रेंड-सेटिंग टिप्स, व्यक्तिगत अनुशंसाएं और एक वर्चुअल ट्राइ-ऑन फीचर दिखाएगा, जिसमें उपभोक्ताओं के लिए अपने घरों से आजमाने के लिए रंग सौंदर्य प्रसाधनों की व्यापक रेंज होगी.

यह भी पढ़ें
इंश्योरटेक स्टार्टअप InsuranceDekho ने Verak का अधिग्रहण किया