Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

अमेरिका में सिख टैक्सी चालक पर हमला, एक पखवाड़े में इस तरह का यह दूसरा हमला

कैलिफोर्निया के रिचमंड में हिलटॉप मॉल के निकट की घटना

अमेरिका में सिख टैक्सी चालक पर हमला, एक पखवाड़े में इस तरह का यह दूसरा हमला

Friday December 20, 2019 , 2 min Read

अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के एक सिख टैक्सी चालक को उसके घर के सामने बेरहमी से पीटा गया। मीडिया खबरों में यह जानकारी दी गई है।

k

फोटो साभार: jagran

एसएफगेट डॉट कॉम की खबर के अनुसार एक डाक वाहक और उबर चालक के रूप में काम करने वाले बलजीत सिंह सिद्धू पर रविवार को उस दौरान हमला किया गया जब वह कैलिफोर्निया के रिचमंड में हिलटॉप मॉल के निकट अपने घर के बाहर अपनी कार को खड़ा कर रहे थे।


खबर के अनुसार जब वह अपनी कार पार्क कर रहे थे तो इसी दौरान एक आदमी उनकी टैक्सी के पास आया और उनसे लाइटर मांगा। सिद्धू ने कहा कि उनके पास लाइटर नहीं है और वह चला गया लेकिन वह फिर लौटा और उसने एक और अनुरोध किया।


सिद्धू के हवाले केटीवीयू टेलीविजन स्टेशन ने बताया,

‘‘उन्होंने मुझसे पूछा कि उनके पास पांच अमेरिकी डॉलर है। उसे यात्रा करनी है। वह संदिग्ध दिखाई दे रहा था।’’


उन्होंने बताया कि उनकी पाली खत्म हो गई है। फिर संदिग्ध ने तीसरी बार वापस आकर सिद्धू पर हमला किया और एक ‘बारबेक्यू ग्रिल कवर’ से उसके सिर में हमला किया।


सिद्धू ने कहा,

‘‘मुझे कई बार मारा गया। मेरे शरीर पर कई घाव हैं।’’


एसएफगेट की खबर के अनुसार उनके परिवार ने हमले को घृणा अपराध माना है और उसका कहना है कि उनकी सिख पगड़ी के कारण उन पर हमला किया गया।


केटीवीयू की खबर के अनुसार उनकी बेटी गगनजोत सिद्धू ने कहा,

‘‘उनकी पगड़ी उतर गई थी और पूरे चेहरे पर खून था। यह सबसे भयानक बात थी जिसे मैंने कभी देखा है। कोई भी बेटी अपने पिता को उस हालत में नहीं देखना चाहेगी।’’

खबर के अनुसार अमेरिकी-इस्लामी संबंध परिषद (सीएआईआर)ने सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र के सिख समुदाय के साथ एकजुटता व्यक्त की।


सीएआईआर के सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र के कार्यकारी निदेशक जहरा बिल्लू ने कहा,

‘‘हम इस हमले की निंदा करते हैं और सिख समुदाय के साथ अपनी एकजुटता जाहिर करते है।’’


गौरतलब है कि एक पखवाड़े में इस तरह का यह दूसरा हमला है। अमेरिका के वाशिंगटन में पांच दिसम्बर को भारतीय मूल के एक सिख टैक्सी चालक पर हमला किया गया था।


(Edited by रविकांत पारीक )