Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

अपने ढुलाई बेड़े में पहला एयरबस ए340 कार्गो विमान शामिल करेगी स्पाइसजेट

अपने ढुलाई बेड़े में पहला एयरबस ए340 कार्गो विमान शामिल करेगी स्पाइसजेट

Tuesday August 18, 2020 , 1 min Read

मुंबई, स्पाइसजेट अपने ढुलाई विमानों के बेड़े में जल्द एयरबस ए340 कार्गो विमान शामिल करेगी। एयरलाइन ने हाल ही में दिए अपने एक बयान में यह जानकारी दी।


k

फोटो साभार: spicejet


ढुलाई बेड़े में बड़े आकार के विमान के आने के बाद स्पाइसजेट यूरोप, स्वतंत्र राष्ट्रों के राष्ट्रकुल (सीआईएस) तथा अफ्रीकी क्षेत्रों को लंबी दूरी की कार्गो उड़ानों का परिचालन कर सकेगी।


एयरबस ए340 कार्गो विमान के बाद स्पाइसजेट के बेड़े में कुल नौ कार्गो विमान हो जाएंगे। इनमें पांच बोइंग 737, तीन बॉम्बार्डियर क्यू-400 और एक एयरबस340 होगा।


स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा,

‘‘पहला बड़े आकार का कार्गो विमान देश के सबसे बड़े कार्गो परिचालक के रूप में हमारी यात्रा में पासा पलटने वाला साबित होगा।’’

उन्होंने कहा कि एयरलाइन जल्द यूरोप, अफ्रीका और सीआईएस देशों के लिए सीधी कार्गो उड़ानें शुरू करेगी। सिंह ने कहा कि कुछ महीने पहले हम इस बारे में सोच भी नहीं सकते थे।


(सौजन्य से- भाषा पीटीआई)