लोगों को जैविक उत्पादों की ओर ले जा रहा है इन दो सहेलियों का स्टार्टअप, जीवनशैली को बना रही हैं बेहतर
आज लोगों के बीच ईको-फ्रेंडली जीवनशैली को लेकर दिलचस्पी बढ़ती जा रही है और बड़ी संख्या में लोग अब ईको-फ्रेंडली उत्पादों को अपने जीवन में जगह दे रहे हैं। इसी बीच उद्यमियों के लिए इस क्षेत्र में बड़े मौके भी सामने आ रहे हैं जिन्हें वे भुना भी रहे हैं। रेनाटा मिलेट और श्रेया कोठारी ऐसी ही दो दोस्त हैं जिन्होने लोगों को ईको-फ्रेंडली उत्पादों से जोड़ने के लिए एक खास स्टार्टअप की स्थापना की है।
इस जोड़ी द्वारा स्थापित स्टार्टअप ‘वर्थ’ (Verth) आज लोगों के सामने सस्ते ईको-फ्रेंडली उत्पाद पेश कर रहा है। स्टार्टअप को शुरू करने के पीछे श्रेया और रेनाटा का उद्देश्य है कि लोगों को कम से कम दाम पर ईको-फ्रेंडली उत्पाद का इस्तेमाल कर अपनी जीवनशैली को पर्यावरण के अनुकूल जीने का मौका मिल सके।

वर्थ अपने उपभोक्ताओं को एक सब्सक्रिप्शन-बेस्ड बॉक्स प्रदान करता है। संस्थापक का दावा है कि 'वर्थ बॉक्स' भारत का पहला पर्यावरण अनुकूल और ज़ीरो प्लास्टिक सब्सक्रिप्शन बॉक्स है। इस बॉक्स को बॉक्स टिकाऊ ब्रांडों और घरेलू कारीगरों द्वारा तैयार किए गए ईको-फ्रेंडली उत्पादों के साथ क्यूरेट किया जाता है।
साल 2020 में हुई थी शुरुआत
स्टार्टअप के जरिये ग्राहक मात्र 799 रुपये खर्च कर अपने लिए एक ईको-फ्रेंडली बॉक्स को कस्टमाइज़ कर सकते हैं। इस बॉक्स के साथ ग्राहकों को कई अन्य विकल्प भी मिलते हैं। स्टार्टअप के सभी उत्पादों में प्लास्टिक जैसी सामग्री का इस्तेमाल शून्य है, इसी के साथ स्टार्टअप अब देश भर के तमाम ब्रांडों के साथ जुड़ने की तैयारी भी कर रहा है।
साल 2020 में शुरू हुआ यह स्टार्टअप अब तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। स्टार्टअप पर्सनल बॉक्स के साथ ही कॉर्पोरेट बॉक्स की भी बिक्री करता है। गौरतलब है कि स्टार्टअप की वेबसाइट पर अंकित सभी उत्पादों को पहले श्रेया और रेनाटा द्वारा खुद परखा जाता है और संतुष्ट होने के बाद ही वे उत्पाद ग्राहकों के लिए उपलब्ध होते हैं।
योरस्टोरी से बात करते हुए श्रेया ने बताया है कि सस्टेनेबल लाइफस्टाइल अपनाने के दौरान उन्होने महसूस किया कि वे अपने घर पर ही इसके लिए तमाम प्रयास कर सकती हैं। पृथ्वी को बचाने और रोजाना की जीवनशैली में अधिक जागरूक होने के लिए आप छोटे-छोटे कदम उठाए जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान श्रेया ने यह भी महसूस किया कि जो लोग इसके लिए अपने उत्पादों को बदलना चाह रहे थे उनके पास काफी सीमित विकल्प थे।

पहला वर्थ बॉक्स
क्यूरेट किए जाते हैं प्रॉडक्ट
श्रेया और रेनाट दोनों 28 साल की हैं और उन्होने मुंबई विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। रेनाटा बीते 3 सालों से जैविक उत्पादों का उपयोग कर रही थी और श्रेया खुद भी प्लास्टिक के उपयोग को कम करने को लेकर जागरूक थीं। इस आइडिया पर कुछ महीने बातचीत करने के बाद आखिरकार दोनों ने अपनी नौकरी छोड़ दी और श्रेया जयपुर आ गईं जहां दोनों ने वर्थ की नींव रखी।
वर्थ अपने उपभोक्ताओं को एक सब्सक्रिप्शन-बेस्ड बॉक्स प्रदान करता है। संस्थापक का दावा है कि 'वर्थ बॉक्स' भारत का पहला पर्यावरण अनुकूल और ज़ीरो प्लास्टिक सब्सक्रिप्शन बॉक्स है। इस बॉक्स को बॉक्स टिकाऊ ब्रांडों और घरेलू कारीगरों द्वारा तैयार किए गए ईको-फ्रेंडली उत्पादों के साथ क्यूरेट किया जाता है।
यह बॉक्स उपभोक्ताओं को अपने दैनिक प्लास्टिक और टॉक्सिन-आधारित आवश्यक चीजों से जल्दी से स्विच करने में मदद करने के लिए तैयार किया गया है, जिसमें एक बांस से बना टूथब्रश, मेटल स्ट्रॉ, शैम्पू बार, एक बैग और एक ऑर्गैनिक बॉडी बटर शामिल है।
Edited by Ranjana Tripathi