Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

ट्विटर और ट्रम्प में छिड़ी जंग! ट्रम्प ने दे डाली माइक्रोब्लॉगिंग साइट को बंद करने की धमकी, जानें क्या है पूरा वाकया

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्विटर के खिलाफ नए कड़े नियम लाने या उसे बंद करने की धमकी दी है।


k

ट्विटर ने ट्रम्प के ट्वीट पर उठाए सवाल तो उन्होंने सोशल मीडिया मंच को बंद करने की दी धमकी


ट्विटर के राष्ट्रपति के दो ट्वीट पर ‘फैक्ट चेक’ की चेतावनी देने के बाद ट्रम्प ने यह धमकी दी है।


राष्ट्रपति हालांकि स्वयं कम्पनियों को विनियमित या बंद नहीं कर सकते। ऐसा कोई भी कदम उठाने के लिए कांग्रेस द्वारा ही कार्यवाही की जा सकती है। संघीय संचार आयोग को प्रौद्योगिकी कम्पनियों को विनियमित करने का अधिकार देने वाले एक प्रस्तावित कार्यकारी आदेश को उनके प्रशासन ने रद्द भी कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद भी ट्रम्प ट्विटर पर चेतावनी देने से रुके नहीं।


ट्रम्प ने ट्वीट किया,

‘‘कम्पनी रूढ़िवादी आवाजें दबाने की कोशिश कर रही है। हम ऐसा होने से पहले कड़े नियम बनाएंगे या इसे बंद कर देंगे।’’

उन्होंने फिर एक अन्य ट्वीट किया,

‘‘बड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’


ट्रम्प यहीं नहीं रुके और देर रात उन्होंने फिर ट्वीट किया,

‘‘टेक कम्पनी पूरी तरह पागल होती जा रही है। देखते रहिए।’’

इस बीच, प्रेस सचिव मेकएनी ने पत्रकारों को बताया कि ट्रम्प सोशल मीडिया कम्पनियों से जुड़े एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे।


वहीं व्हाइट हाउस की ररणनीतिक संचार निदेशक एलसा फराह ने कहा कि ट्रम्प बृहस्पतिवार को इस पर हस्ताक्षर करेंगे।



Edited by रविकांत पारीक