Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

गौतम अडानी की 2.5 अरब डॉलर की शेयर बिक्री का क्या होगा?

गौतम अडानी की 2.5 अरब डॉलर की शेयर बिक्री का क्या होगा?

Sunday January 29, 2023 , 3 min Read

अडानी एंटरप्राइजेज ने अपनी 2.5 अरब डॉलर की शेयर बिक्री को निर्धारित इशू प्राइस पर ही रखने का फैलसा किया है.

हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Research Report)  के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई है. हालांकि जानकारों का मानना था कि इसके बाद सौदे पर बैंकर बिक्री बढ़ाने या इशू प्राइस में कटौती करने पर विचार कर रहे थे.

इसी बीच अडाणी समूह की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा कहा गया कि "शेड्यूल या इश्यू प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ है."

समूह की ओर से कहा गया कि "बैंकरों और निवेशकों सहित हमारे सभी हितधारकों को एफपीओ (Follow on Public Offer) पर पूरा भरोसा है. हम एफपीओ(FPO) की सफलता को लेकर बेहद आश्वस्त हैं।"

हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद भारत के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी द्वारा नियंत्रित समूह की सात सूचीबद्ध कंपनियों को मार्केट वैल्यू में संयुक्त रूप से 48 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.

रिसर्च रिपोर्ट ले अनुसार अडानी ग्रुप कि कंपनीयों ने शेयरों की कीमत को मैनिपुलेट किया है और अकाउंटिंग फ्रॉड किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अडानी ग्रुप के ऊपर बहुत ज्यादा कर्ज है, जिसके कारण उनकी कंपनियों पर संदेह की स्थिति है. 

आरोप ये भी है कि अडानी ग्रुप ने टैक्स हैवन कहे जाने वाले देशों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया है और शेयरों की कीमतों को मैनिपुलेट किया है. यह रिसर्च ‘अडानी ग्रुपः हाउ द वर्ल्ड थर्ड रिचेस्ट मैन इज पुलिंग द लारजेस्ट कॉन इन कॉरपोरेट हिस्ट्री' नाम से छापी गई है. इसे 27 जनवरी को अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ आने से सिर्फ 2 दिन पहले जारी किया गया. इससे करीब 20 हजार करोड़ रुपये के एफपीओ पर संकट मंडरा रहा है.

अडानी समूह ने रिपोर्ट को निराधार बताया है. समूह की ओर से कहा गया कि वे हिंडनबर्ग के खिलाफ कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं.

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में शुक्रवार को 20% की भारी गिरावट देखने को मिली थी. इससे शेयर सेकेंडरी सेल  के न्यूनतम ऑफर प्राइस से 11% नीचे आ गया है.

शुक्रवार को खुदरा बोली लगाने के पहले दिन, शेयर बिक्री के लिए महज 1% ग्राहकों ने ही रूचि दिखाई. 

स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों बताते हैं कि ज्यादातर खुदरा निवेशकों ने शेयर बिक्री के प्रस्ताव पर 45.5 मिलियन शेयरों में से लगभग 470,160 शेयरों के लिए बोली लगाई है.

अडानी समूह ने प्रति शेयर 3,112 रुपये (38.22 डॉलर) का फ्लोर प्राइस और 3,276 रुपये का कैप निर्धारित किया था.  

यह भी पढ़ें
सफल बिज़नेस लीडर बनने के लिए जरुरी हैं ये बातें