Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

All Things Baby ने सीरीज़-ए फंडिंग राउंड में जुटाए 30 करोड़ रुपये

2016 में स्थापित, All Things Baby का मिशन भारतीय माता-पिता को दुनिया के कुछ प्रमुख वैश्विक और भारतीय ब्रांडों से उच्च-गुणवत्ता वाले, भरोसेमंद और क्यूरेटेड बेबी केयर समाधान प्रदान करना है.

मदर-बेबी केयर के लिए प्रोडक्ट्स बेचने वाले प्लेटफॉर्म All Things Baby (ATB) ने मशहूर निवेशकों ऋचा चोकसी और मनीष चोकसी के फैमिली ऑफिस Inoventures से सीरीज़-ए राउंड में 30 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

2016 में स्थापित, All Things Baby का मिशन भारतीय माता-पिता को दुनिया के कुछ प्रमुख वैश्विक और भारतीय ब्रांडों से उच्च-गुणवत्ता वाले, भरोसेमंद और क्यूरेटेड बेबी केयर समाधान प्रदान करना है. पिछले कुछ वर्षों में, कंपनी ने देश भर में 35,000 से अधिक परिवारों की सेवा करते हुए एक वफादार ग्राहक आधार बनाया है.

कंपनी इस फंडिंग का रणनीतिक उपयोग अपने प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों में विस्तार को गति देने के लिए करेगी, जिसमें इसकी प्रोडक्ट रेंज को बढ़ाना, इंटरनेशनल ब्रांड पोर्टफोलियो का विस्तार करना, डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को मजबूत करना और देश के प्रमुख मेट्रो शहरों में विशेष अनुभवात्मक रिटेल स्टोर लॉन्च करके अपनी सर्वव्यापी उपस्थिति को बढ़ाना शामिल है. All Things Baby प्राइवेट लेबल तैयार करने, नए जमाने की टेक्नोलॉजी में निवेश करने और परिचालन उत्कृष्टता को बनाए रखने के लिए एक मजबूत टीम बनाने की भी योजना बना रहा है.

All Things Baby की को-फाउंडर तेजल बाजला ने हालिया फंडरेज़ के बारे में अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “मेरा मिशन हमेशा से एक ऐसा ब्रांड बनाना रहा है जो आधुनिक माता-पिता से जुड़ा हुआ हो - एक ऐसा ब्रांड जो विश्वास, सौंदर्यशास्त्र और नवाचार को जोड़ता हो. यह फंडिंग हमें अपने मार्केटिंग प्रयासों को बढ़ाने, भारत भर के परिवारों के साथ अपने संबंधों को गहरा करने और प्रीमियम पेरेंटिंग समाधानों में All Things Baby को वैश्विक बेंचमार्क के रूप में स्थापित करने में सक्षम बनाती है.”

All Things Baby के को-फाउंडर अक्षय जालान ने कहा, “हम ATB में निवेशकों के रूप में Inoventures और ऋचा चोकसी का स्वागत करते हुए उत्साहित हैं. उनकी गहन विशेषज्ञता और बड़ा नेटवर्क हमारी विकास रणनीति को बढ़ाने में महत्वपूर्ण होगा. उनके समर्थन से, हम इनोवेशन को गति देने, अपनी बाज़ार पहुँच को बढ़ाने और अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने की अपनी क्षमता में आश्वस्त हैं. साथ मिलकर, हम नए अवसरों की खोज करने और ATB को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तत्पर हैं.”

फरवरी 2024 में, ATB ने बेंगलुरु में अपना पहला फ्लैगशिप रिटेल स्टोर लॉन्च किया, जिससे इसकी सर्वव्यापी उपस्थिति और भी मजबूत हुई. नेहा धूपिया, बिपाशा बसु और मासूम मिनीवाला जैसी मशहूर हस्तियां इस ब्रांड का समर्थन करती हैं.

Inoventures के चीफ़ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर मनीष चोकसी ने कहा, “All Things Baby की बेहतरीन लीडरशिप, यूनिक अप्रोच और स्केलेबल मॉडल इसे भारत के पेरेंटिंग बाजार में एक बेहतरीन खिलाड़ी बनाता है. हम उनके विज़न का समर्थन करने के लिए रोमांचित हैं और उनके सफर का हिस्सा बनने के लिए तत्पर हैं क्योंकि वे इनोवेशन और ग्रोथ जारी रखते हैं.”

यह भी पढ़ें
केमिकल इंजीनियर और सॉफ्टवेयर डेवलपर जोड़ी की इस कंपनी को मिली 47 करोड़ रुपये की फंडिंग