Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

'फेलूदा', भारत का पहला COVID पेपर स्ट्रिप टेस्ट, एक घंटे में लगा सकता है वायरस का पता

'फेलूदा', भारत का पहला COVID पेपर स्ट्रिप टेस्ट, एक घंटे में लगा सकता है वायरस का पता

Wednesday May 20, 2020 , 2 min Read

दुनियाभर में तांडव मचा रही कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी के चलते भारत समेत सभी देश आए दिन इसको निंयत्रित करने को लेकर नई दवाएं और नई खोजे कर रहे हैं। कम लागत वाली स्ट्रिप आधारित COVID टेस्ट जिसे 'फेलुदा' कहा जाता है, जिसे भारत में विकसित किया जा रहा है, का दावा है कि यह एक घंटे में वायरस के संक्रमण का पता लगाने की क्षमता रखता है।


k

सांकेतिक फोटो (साभार: ShutterStock)


यह एक पेपर-आधारित टेस्ट स्ट्रिप है जो एक घंटे में नवीनतम कोरोनावायरस का पता लगाता है, जो कि नई दिल्ली में विज्ञान और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के जेमिक्स और इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (CSIR-IGIB) संस्थान में बंगाली मूल के दो वैज्ञानिकों डॉ. सौविक मैती और डॉ. देवज्योति चक्रवर्ती के शोध के अनुसार है।


यह SARS-CoV-2 में जीनोमिक अनुक्रमों को लक्षित करने और पहचानने के लिए अत्याधुनिक जीन-संपादन टूल-क्रिस्प्र-कैस 9 का उपयोग करता है।


टीम वर्तमान में अपनी सटीकता और जवाबदेही के लिए एक मरीज की आबादी में पैकेज का परीक्षण कर रही है और उम्मीद कर रही है कि वे भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) से एक सप्ताह के भीतर अनुमोदन प्राप्त करेंगे।


कोरोनावायरस के भारत के ताजा आंकड़ों की ओर देखा जाए तो अब तक 1,06,886 संक्रमित केस दर्ज किए गए हैं, वहीं 3,303 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं अब तक 42,309 लोग इससे रिकवर हो पाए हैं।



Edited by रविकांत पारीक