Brands
YSTV
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory
search

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

Videos

ADVERTISEMENT
Advertise with us

एडल्ट टॉय कंपनी शुरू कर वर्जनाओं को तोड़ रही है यह महिला आंत्रप्रेन्योर

आस्था वोहरा ने अपने जीवन के 22 साल कम सेक्सुअल नॉलेज के साथ बिताए। जब उन्होंने एजुकेशन के लिए शहरों का रुख किया, तो बातचीत से उनका सेक्सुअल नॉलेज भी बढ़ा जिसने Manzuri की शुरुआत के लिए प्रेरित किया। मंजूरी एक सेक्सुअल वेलबीइंग प्लेटफॉर्म है जो एडल्ट टॉय बेचता है और सेक्स एजुकेशन ऑफर करता है।

एडल्ट टॉय कंपनी शुरू कर वर्जनाओं को तोड़ रही है यह महिला आंत्रप्रेन्योर

Friday April 22, 2022 , 7 min Read

दिल्ली की रहने वाली आस्था वोहरा 2017 में पुणे के सिम्बायोसिस स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में इंटरनेशनल रिलेशंस एंड अफेयर्स में एमए की पढ़ाई कर रही थीं, जब उनकी सहेली ने उन्हें वाइब्रेटर से सामना करवाया। उस समय 22 साल की आस्था को नहीं पता था कि "ऐसी भी कोई चीज होती है।"

आस्था एक खास बातचीत में योरस्टोरी को बताती हैं, “मेरी दोस्त ने मुझे बताया कि इसे अमेजॉन पर फेस मसाजर के रूप में बेचा जा रहा है। उसने मुझे कसम खिलाई और मुझे अपने लिए भी एक टॉय खरीदने के लिए राजी किया। इसने मुझे अपने स्वयं के यौन सुख पर नियंत्रण प्राप्त करने की अनुमति दी। एक महानगरीय और अनफिल्टर्ड वातावरण में होने के कारण, मेरे अपने परिवार की संरक्षित परत से दूर, मुझे छत के नीचे हर चीज पर खुले दिमाग से चर्चा करने की अनुमति मिली। यौन स्वास्थ्य और आनंद भी इसका एक बड़ा हिस्सा था।”

25 वर्षीय ने दिल्ली स्थित एक D2C स्टार्टअप Manzuri की सह-स्थापना की। यह स्टार्टअप एक एडल्ट टॉय बेचता है और समावेशी, आनंद-सकारात्मक यौन शिक्षा प्रदान करता है।

मंजुरी एक जापानी शब्द है, जिसका मतलब 'एक हजार रगड़ (a thousand rubs)' होता है। मोटे तौर पर हिंदी में इसका अर्थ 'सहमति' है। आस्था ने 2020 में अपने सबसे अच्छे दोस्त रितेश डी रिटेलिन के साथ इसकी सह-स्थापना की थी।

सेक्सुअल वेलबीइंग स्पेस

एक ठेठ मध्यवर्गीय पितृसत्तात्मक पंजाबी परिवार में पली-बढ़ीं, आस्था कहती हैं कि वह एक सुरक्षात्मक घेरे में फंसी थीं और गहन बातचीत नहीं कर पाती थीं।

वे बताती हैं, "मुझे किसी और पर नहीं बल्कि खुद पर निर्भर रहने के लिए छोड़ दिया गया। मैं अपने आप से डिस्कनेक्ट महसूस करती थी। मैं जो महसूस करती थी वैसी न होकर मुझे वो बनना पड़ा जिसके लिए मुझे पाला पोसा गया था। मेरे कॉलेज ने इस चेंज को अपनाने के लिए एक आदर्श और महानगरीय मंच के रूप में कार्य किया (जैसा कि वे सभी करते हैं!) मैंने अपने जुनून को अकादमिक और पब्लिक पॉलिसी में नहीं पाया, बल्कि लैंगिक असमानता की खोज में पाया कि कैसे यह असंख्य तरीकों से यह हमारी क्षमता को प्रभावित करता है।"

जैसा कि उन्होंने अपने शरीर को जानने और सेक्सुअली आत्मविश्वास (कभी-कभी पार्टनर्स के साथ या खुद के साथ) हासिल करने के लिए यात्रा शुरू की तो, उनकी सेक्सुअल लिब्रेशन इस रास्ते पर उनकी कुंजी बन गई।

वे कहती हैं, "इससे हुआ ये कि मैंने खुद को व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से, छोटे पहलुओं के साथ-साथ बड़ी जिम्मेदारियों तक, अपनी जिंदगी को अपने हाथों में लिया।"

हालांकि, सेक्सुअल वेलबीइंग के स्पेस में उद्यमिता की खोज में कई खास चुनौतियां होना लाजमी है। शुरुआती चुनौती अपने परिवार के सामने खुलने की थी, और यह बेहद धीमी गति से हुआ।

आस्था याद करती हैं, “पहले छह से आठ महीने जब मैंने मंजुरी शुरू की थी, तो मैं इसे फुल टाइम जॉब के साथ-साथ चला रही थी। इसलिए मैंने अपने परिवार को इसके बारे में नहीं बताया। जब मैंने तय किया कि मैं मंजुरी को फुल टाइम रूप से आगे बढ़ाना चाहती हूं, तो मैंने जानकारी, शिक्षा और जागरूकता फैलाने पर केंद्रित इंस्टाग्राम अकाउंट को शेयर करके शुरुआत की। हम धीरे-धीरे उस मोड़ पर पहुंच गए जहां मैं मंजुरी में हम जो कुछ भी करते हैं उसके बारे में सब कुछ शेयर करने में सक्षम थी। आज, मैं बहुत खुश हूं कि न केवल मेरा परिवार मेरे काम की सराहना करता है; बल्कि यह इसका समर्थन भी करता है।"

सेक्सुअल वेलबीइंग के स्पेस में अपने काम के लिए उन्हें समाज से बहुत प्रतिरोध का सामना करना पड़ता है, लेकिन उनका मानना है कि यह "हमारे समाज और इसकी रूढ़िवादी संस्कृति का प्रतिबिंब मात्र" है।

वे कहती हैं, "जब आप रूढ़ियों से निपटने के लिए तैयार होते हैं, तो किसी भी पूर्वाग्रह या पक्षपात से मुक्त मूल सिद्धांतों को फिर से सीखने से पहले आपको बहुत अधिक मात्रा में अनलर्निंग करने की आवश्यकता होती है। उदाहरण के लिए वर्जिनिटी को ही लें, एक फीमेल के लिए हाइमन का टूटना उनकी वर्जिनिटी को खोने के साथ जुड़ा हुआ है, जबकि तथ्य यह है कि हाइमन - हमारे शरीर में किसी भी अन्य मांसपेशी की तरह - जो खिंचने पर टूट जाएगा और समय पर खुद को ठीक कर लेता है। हमें वर्जिनिटी की समझ को एक सामाजिक निर्माण के रूप में केवल एक तथ्य के रूप में फिर से सीखने की जरूरत है, जिसका आपके सेक्सुअल परफॉर्मेंस, स्वास्थ्य या यहां तक कि बच्चे को धारण करने की क्षमता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।”

आस्था वोहरा, को-फाउंडर, Manzuri

आस्था वोहरा, को-फाउंडर, Manzuri

और फिर आते हैं कुछ अंतहीन सवाल हैं।

"तुम इतने छोटे कपड़े क्यों पहन रही हो?"

"आप सेक्स टॉय बेचने वाली कंपनी क्यों चलाती हैं? क्या आप केवल यही काम करती हैं?"

"क्या आप शादी के बाद भी इस व्यवसाय को चलाना जारी रखेंगी?"

"आपने अपनी मास्टर डिग्री कर ली है और आप अभी भी यही कर रही हैं?"

वे कहती हैं, "मेरा मानना है कि बतौर महिला हमसे बहुत सारे सवाल पूछे जाते हैं, चाहे हम कोई भी हों, हम क्या करते हैं और हम कहां से आते हैं। जहां मेरा जेंडर मुझे महिलाओं के बहुत मूल्यवान अनुभवों और संघर्षों के बारे में बताता है, वहीं बदले में मुझे इससे वह करने के लिए प्रेरणा मिलती है जो मैं हर एक दिन करती हूं, मैं एक उद्यमी के रूप में अपनी यात्रा को जेंडर लेंस के माध्यम से नहीं देखती।”

सेक्शुअल वेलनेस सेक्टर ने पकड़ी रफ्तार

भारत पूरी दुनिया में छठा सबसे अधिक सेक्सुअली-एक्टिव देश है, फिर भी लोग सेक्स को एक टैबू मानते हैं और इस पर खुलकर चर्चा करने से बचते हैं। लेकिन पिछले दशक में एडल्ट टॉय की बिक्री बढ़ी है।

वैश्विक सेक्सुअल वेलबीइंग मार्केट का साइज 2019 में $74,770.0 मिलियन था और 2027 तक $108,320.0 मिलियन तक पहुंचने का अनुमान है, 2021 से 2027 तक 4.62 प्रतिशत का सीएजीआर से बढ़ रहा है।

भारत में, एडल्ट टॉय की बिक्री बढ़ी है - और अधिक महिलाएं खरीद रही हैं।

आईएमबेशरम सर्वेक्षण के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले तीन वर्षों में इसके ग्राहकों में महिलाओं का प्रतिशत 20 प्रतिशत से बढ़कर 39 प्रतिशत हो गया है। इसी अवधि के दौरान महिलाओं से इसके ऑर्डर का योग भी 18 प्रतिशत से बढ़कर 44 प्रतिशत हो गया है।

मंजुरी देश में प्लेजर गैप को पाटने के लिए सोशल मीडिया, ब्लॉग और ऑनलाइन वर्कशॉप्स के माध्यम से युवा वयस्कों और नए माता-पिता के लिए यौन जागरूकता और शिक्षा का प्रसार करती है।

वे कहती हैं, “हम अंततः अपने स्वयं के सेक्स एड कोर्स शुरू करने की योजना बना रहे हैं और पहले से ही स्पेस में कुछ शीर्ष स्त्रीरोग विशेषज्ञों और डॉक्टरों के साथ एक फुल कोर्स तैयार करने की प्रक्रिया में हैं। हमारे इंस्टाग्राम हैंडल @get_cliterate ने पहले ही अच्छी गति पकड़ ली है और यह 100 प्रतिशत यौन शिक्षा-केंद्रित हैंडल है।”

आस्था बताती हैं, "हमारे शैक्षिक पाठ्यक्रम देश में सेक्स एड (और ऑर्गेज्म) की खाई को पाटने में एक बड़ी भूमिका निभाएंगे।" वह आगे कहती हैं कि जब भी महिलाएं उन्हें पत्र लिखती हैं तो वे उनके प्रभाव का आकलन कर सकती हैं और उन्हें बता सकती हैं कि मंजुरी से खरीदे गए वाइब्रेटर के कारण उन्हें अपना पहला ओर्गास्म कैसे मिला।

आस्था कहती हैं, "जब कोई हमें मैसेज करता है और बताता है कि कैसे वह हमारे द्वारा लिखे गए ब्लॉग के कारण वे एक अपमानजनक रिश्ते से बाहर निकले ...तो यह वह चीज होती जो हम जानते हैं कि- हम सही रास्ते पर हैं।"

मंजुरी ने अब तक 10,000 से अधिक एडल्ट टॉय बेचे हैं जिनमें रैबिट्स और बुलेट सबसे अधिक पसंद किए जाते हैं। आस्था का दावा है कि उनकी औसत प्रति ऑर्डर लागत 2,800 रुपये है। जब से उन्होंने ऑनलाइन एडल्ट टॉय की दुकान शुरू की है, मंजुरी के पास लगभग 3,500+ पुरुष, 5,000+ महिलाएं और 600 कतारबद्ध ग्राहक हैं।

अब भारत में कुछ एडल्ट टॉय वाले प्लेटफॉर्म चल रहे हैं, जिनमें थैट्सपर्सनल, IMBesharam, Lovetreats, ItspleaZure, Shycart, Privy Pleasures, और Kinkpin शामिल हैं।

लेकिन आस्था का कहना है कि मंजुरी का लक्ष्य पूरे देश में महिलाओं और समलैंगिक लोगों के लिए वन-स्टॉप स्पॉट बनना है, जहां वे आएं और सेक्स, किंक, प्लेजर और एक ही छत के नीचे सेक्सुअल वेलबीइंग से जुड़ी हर चीज के बारे में बातें करें।


Edited by Ranjana Tripathi