Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

WhatsApp के जरिए JioMart से कैसे खरीदें सामान, ये है प्रॉसेस

आपको JioMart वेबसाइट विजिट करने या JioMart ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होगी.

WhatsApp के जरिए JioMart से कैसे खरीदें सामान, ये है प्रॉसेस

Monday August 29, 2022 , 3 min Read

जियोमार्ट (JioMart) से अगर आपको कोई सामान मंगाना है तो अब आप वॉट्सऐप (WhatsApp) की मदद भी ले सकते हैं. आपको JioMart वेबसाइट विजिट करने या JioMart ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होगी. WhatsApp की मदद से जियोमार्ट, ऑनलाइन खरीदारी करने वालों को जियोमार्ट की किराना सूची से जोड़ देगा और ग्राहक इस सूची से वस्तुओं को कार्ट में एड कर, भुगतान कर सामान खरीद सकते हैं.

WhatsApp पर जियोमार्ट को शुरू करने के लिए वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी, Meta और Jio Platforms साथ आए हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज की सोमवार को हुई 45वीं सालाना आम बैठक में रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail) की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने वॉट्सऐप का उपयोग करके ऑनलाइन किराना ऑर्डर देने और भुगतान करने पर एक प्रेजेंटेशन दिया. आइए जानते हैं कि आप कैसे वॉट्सऐप की मदद से जियोमार्ट से सामान ऑर्डर कर सकते हैं....

ये है प्रॉसेस

  • जियोमार्ट नंबर 7977079770 को अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में ऐड करें.
  • वॉट्सऐप ओपन कर इस नंबर पर 'Hi' लिखकर भेजें.
  • इसके बाद जियो चैटबॉट प्रतिक्रिया देगा. इस प्रतिक्रिया में ‘गेट स्टार्टेड’ नामक विकल्प आएगा.
  • ‘गेट स्टार्टेड’ पर आपके द्वारा क्लिक करने पर जियोमार्ट कैटलॉग एक्सेस करने के लिए ‘व्यू कैटलॉग’ विकल्प सामने आ जाएगा.
  • ‘व्यू कैटलॉग’ पर क्लिक करने पर आप जियोमार्ट के कैटलॉग में पहुंच जाएंगे, जहां आपको सामान दिखाई देंगे. साथ ही एक पिनकोड भी शो होता है, जिसे चेंज किया जा सकता है.
  • जो सामान चाहिए, उसे आप कैटेगरी के आधार पर भी चुन सकते हैं. आप अपनी जरूरत का सामान सर्च आकइन पर टैप कर सर्च भी कर सकते हैं.
  • सामान का चुनाव करने पर यह कार्ट में एड हो जाएगा. इसके बाद ‘व्यू कार्ट’ पर टैप कर आप अपनी कार्ट पर पहुंच जाएंगे, जहां सामान और उसका टोटल अमाउंट शो होगा.
  • इसके बाद आपको ‘सेंड टू बिजनेस’ पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपकी कार्ट का सामान वॉट्सऐप चैट में दिखने लगेगा.
  • कार्ट डिटेल्स मिलने के बाद आपको पता डालना होगा, जहां आप सामान की डिलीवरी चाहते हैं.
  • पता एड करने के बाद आपको ‘सेंड एड्रेस’ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद वॉट्सऐप पर चल रही चैट में पते को कन्फर्म करने या बदलने के लिए विकल्प आएंगे.
  • पता कन्फर्म किए जाने के बाद आपसे पेमेंट के तरीके के बारे में पूछा जाएगा. इन तरीकों में जियोमार्ट पर पेमेंट, कैश ऑन डिलीवरी और वॉट्सऐप पर पेमेंट शामिल हैं.
  • पेमेंट का तरीका कन्फर्म होने के बाद ‘रिव्यू एड पे’ ऑप्शन शो होगा. इस पर क्लिक करने पर आप अपने द्वारा मंगाए जाने वाले सामान का रिव्यू करके पेमेंट की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.
  • पेमेंट प्रॉसेस पूरी होने पर ऑर्डर सफलतापूर्वक प्लेस होने का मैसेज आ जाएगा.
how-to-buy-products-from-jiomart-through-whatsapp-reliance-industries-agm-2022-reliance-retail-meta-isha-ambani-mukesh-ambani

होम डिलीवरी फ्री, कोई मिनिमम ऑर्डर वैल्यू नहीं

वॉट्सऐप की मदद से जियोमार्ट पर ऑर्डर प्लेस करने की प्रक्रिया के दौरान आप वॉट्सऐप पर ही बने रहते हैं. यानी आप वॉट्सऐप से जियोमार्ट वेबसाइट या ऐप पर रिडायरेक्ट नहीं होते. साथ ही आपका जियोमार्ट पर अकाउंट होने या लोकेशन ऑन करने की भी जरूरत नहीं है. डिलीवरी प्राप्त होने तक आपको अपडेट्स भी मिलते रहेंगे. होम डिलीवरी फ्री है और कोई मिनिमम ऑर्डर वैल्यू नहीं है.

अप्रैल 2020 में Meta ने Jio में खरीदी थी हिस्सेदारी

मेटा ने अप्रैल 2020 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल और दूरसंचार इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था. इसके लिए मेटा ने 5.7 अरब डॉलर का निवेश किया था. इस भागीदारी का उद्देश्य 40 करोड़ से अधिक वॉट्सऐप यूजर्स और रिलायंस के नेटवर्क पर 5 लाख खुदरा विक्रेताओं को जोड़ना था.