Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

पोर्न स्‍टार से लेकर आर्यन खान तक 2022 में भारतीयों ने गूगल पर सबसे ज्‍यादा क्‍या खोजा

गूगल ने इस साल की सबसे ज्‍यादा सर्च किए गए शब्‍दों की लिस्‍ट जारी की है.

पोर्न स्‍टार से लेकर आर्यन खान तक 2022 में भारतीयों ने गूगल पर सबसे ज्‍यादा क्‍या खोजा

Friday December 09, 2022 , 4 min Read

आज देश की तकरीबन 70 फीसदी आबादी के हाथों में इंटरनेट डेटा वाला स्‍मार्ट फोन है, मन में सवाल हैं और जवाब है गूगल बाबा के पास. कोई चिंता हो, परेशानी हो, खबर हो, विवाद हो, हर किसी के पास एक ही सहारा है- गूगल. लोग अपने सवाल लेकर गूगल के पास जाते हैं और गूगल चंद सेकेंड में उनके जवाब दे देता है.

यह देखना बड़ा रोचक है कि लोग गूगल पर सबसे ज्‍यादा क्‍या सर्च करते हैं. हर साल गूगल एक लिस्‍ट जारी करता है. यह लिस्‍ट होती है विभिन्‍न श्रेणियों में उन शब्‍दों, की-वर्ड्स की, जो उस साल लोगों ने सबसे ज्‍यादा सर्च किए.

यह साल 2022 भी अब जाने की कगार पर है और गूगल ने इस साल की सबसे ज्‍यादा सर्च किए गए शब्‍दों की लिस्‍ट जारी कर दी है. यह लिस्‍ट काफी रोचक है. कभी हंसाने वाली तो कभी थोड़ा फिक्रमंद करने वाली भी.

साल का एक बड़ा हिस्‍सा लोगों का कोरोना महामारी के असर से जूझते बीता तो कभी क्रिकेट ने उन्‍हें अपना दीवाना बनाए रखा. कभी वो वैक्‍सीन को लेकर फिक्रमंद रहे तो कभी आर्यन खान को खोज- खोजकर हलकान होते रहे. जय भीम से लेकर राधे और दृश्‍यम-2 तक हर फिल्‍म के लिए उन्‍होंने इतनी ही बेताबी दिखाई. पोर्न स्‍टार शब्‍द खोजने में भी भारतीय काफी उत्‍साहित दिखे.

गूगल ने अपनी लिस्‍ट विभिन्‍न श्रेणियों में जारी की है. जैसेकि सबसे ज्‍यादा खोजे गए की-वर्ड्स, सबसे ज्‍यादा खोजी गई फिल्‍में, सबसे ज्‍यादा खोजे गए सेलिब्रिटी और सबसे ज्‍यादा खोजा गया “नियर मी”.

आइए देखते हैं पूरी लिस्‍ट-

गूगल पर ओवरऑल लोगों ने सबसे ज्‍यादा ये 10 चीजें खोजीं-

1- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)

2- कोविन (Cowin)

3- आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup)

4- यूरो कप (Euro Cup)

5-टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic)

6- कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine)

7- फ्री फायर रिडीम (Free Fire Redeem)

8- Copa अमेरिका (Copa America)

9- नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)

10-आर्यन खान (Aryan Khan)

टॉप-10 सेलिब्रटीज

टॉप-10 सेलिब्रटीज की बात करें तो आर्यन खान में तो लोगों की रुचि थी ही, लेकिन उससे भी ज्‍यादा रुचि थी नीरज चोपड़ा में. राज कुंद्रा से लेकर एलनप मस्‍क और पीवी सिंधु तक भारतीयों ने इन 10 सेलिब्रिटीज को सबसे ज्‍यादा गूगल पर ढूंढ़ा-  

1- नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)

2- आर्यन खान (Aryan Khan)

3- शहनाज गिल (Shehnaaz Gill)

4- राज कुंद्रा (Raj Kundra)

5- एलन मस्क (Elon Musk)

6- विक्की कौशल (Vicky Kaushal)

7- पीवी सिंधू (PV Sindhu)

8- बंजरंग पूनिया (Bajrang Punia)

9- सुशील कुमार (Sushil Kumar)

10- नताशा दलाल (Natasha Dalal)

टॉप-10 फिल्‍में

भारतीयों की सिनेमा के प्रति दीवानगी कोई खबर नहीं है. कोई भी नई फिल्‍म आए, उन्‍हें देखने से पहले जानना होता है कि ये फिल्‍म किस बारे में है. गूगल का टॉप-10 खोजी गई फिल्‍मों का ट्रेंड दिखाता है कि कश्‍मीर फाइल्‍स जैसी फिल्‍म को लेकर इतने हो-हल्‍ले के बावजूद लोग दरअसल जय भीम को सबसे ज्‍यादा गूगल पर सर्च कर रहे थे. ये रही पूरी लिस्‍ट-

1- जय भीम (तमिल)

2- शेरशाह (हिंदी)

3- राधे (हिंदी)

4- बेल बॉटम (हिंदी)

5- Eternals

6- Master (तमिल)

7- शूरवंशी (हिंदी)

8- गॉडजिला Vs किंग (इंग्लिश)

9- दृश्यम2 (हिंदी)

10- भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया (हिंदी)

टॉप 10 ‘नियर मी’

ये तो हुई फिल्‍मों, खेलों और सितारों की बातें. लेकिन इसके अलावा एक और भी जरूरी चीज है, जिसका संबंध हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से है. ये सर्च कैटेगरी है ‘नियर मी.’ लोगों की बुनियादी चिंताओं के सवाल कि कोविड वैक्‍सीन कहां लगेगा, कोरोना की जांच कहां होगी, टिफिन कहां से मंगाना है और ऑक्‍सीजन का सिलेंडर कैसे मिलेगा.

ये रही टॉप ‘नियर मी’ की सर्च लिस्‍ट-   

1- नियर मी पर इंडिया ने ये खोजा

2- कोविड वैक्सीन नियर मी (Covid Vaccination Near Me)

3- कोविड टेस्ट नियर मी (COVID test near me)

4- फूड डिलीवरी नियर मी (Food delivery near me)

5- ऑक्सीजन सिलेंडर नियर मी (Oxygen cylinder near me)

6- कोविड हॉस्पीटल नियर मी (Covid hospital near me)

7- टिफिन सर्विस नियर मी (Tiffin service near me)

8- सीटी स्कैन नियर मी (CT scan near me)

टॉप 10 खबरें

इसके अलावा ये रही सबसे ज्‍यादा खोजी गई खबरें

1- टोक्यो ओलंपिक

2- ब्लैक फंगस

3- अफगानिस्तान न्यूज-

4- वेस्ट बंगाल इलेक्शन

5- Tauktae तूफान

6- लॉकडाउन

7- Suez Canal Crisis

8- किसान आंदोलन

9- बर्ड फ्लू

10- यश साइक्लोन


Edited by Manisha Pandey