Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 तो शुरू हो गया मगर इस बार के स्पॉन्सर्स कौन हैं?

ICC T20 WORLD CUP 2022 ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू हो गया है जो 13 नवंबर तक चलेगा. 17 अक्टूबर यानी सोमवार को भारत इस टूर्नामेंट का अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के सामने खेलेगा.

ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 तो शुरू हो गया मगर इस बार के स्पॉन्सर्स कौन हैं?

Monday October 17, 2022 , 3 min Read

ICC वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर, 2022 से शुरू हो चुकी है. पहला मैच श्रीलंका और नामिबिया और यूएई और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया. इंडिया का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा. मगर आज हम मैच या प्लेयर के बारे में नहीं बल्कि ICC वर्ल्ड कप 2022 के स्पॉन्सर्स के बारे में जानेंगे. हर क्रिकेट इवेंट को बड़े नामी गिरामी ब्रैंड्स या चैनल्स से स्पॉनसरशिप मिलती है. साथ में मीडिया पार्टनर्स भी, जो सभी टी20 मैच की टेलीकास्टिंग से लेकर सभी तरह के अपडेट देते हैं. सभी ऑफिशियल स्पॉन्सर्स सर्टिफाइड होते हैं. 

दरअसल सभी ब्रैंड्स को मालूम होता है कि 2022 में T20 वर्ल्ड कप क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा इवेंट है और इसे दुनिया भर में कितनी बड़ी तादाद में क्रिकेट के फैंस देखने वाले हैं. इसलिए हर बड़ा ब्रैंड चाहता है कि उसे स्पॉन्सरशिप का मौका मिले ताकि उसके ब्रैंड की इमेज ऑडियंस के दिलो दिमाग में बैठ जाए.

इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल ऑफिशियल स्पॉन्सशिर और ब्रॉडकास्टिंग पार्टनरशिप के लिए अलग अलग आवेदन मंगाता है. जो कंपनी ऑफिशियल स्पॉन्सर बनती है उसे टी20 के सभी मैच की पब्लिक स्क्रीनिंग के अधिकार मिल जाते हैं.

क्या होती है स्पॉन्सरशिप

स्पॉन्सरशिप एक तरह का मार्केटिंग टूल है. ये फंड, रिसोर्स या सर्विस देने वाले ब्रैंड और किसी इंडिविजुअल, इवेंट या संगठन के बीच एक तरह का बिजनेस रिलेशन होता है. इस फंड के बदले इवेंट या ऑर्गनाइजेशन कुछ खास तरह के अधिकार या असोसिएशन उन ब्रैंड्स को देते हैं, स्पॉन्सरशिप देने वाले को इस असोसिएशन से बिजनेस में फायदा होने के चांसेज रहते हैं. स्पॉन्सर जिसे भी फंड दे रहे हैं चाहें वो कोई स्पोर्ट हो या इवेंट, ऑर्गनाइजेशन या कोई इंडिविजुअल वो उसका मौजूदा या फिर भावी कस्टमर होना चाहिए. ऐसा होने पर स्पॉन्सशिप के जरिए ब्रैंड्स के पास अपने कस्टमर्स के साथ कनेक्ट होने का एक खास मौका होता है, जो आगे जाकर उनके बिजनेस के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इसी वजह से बड़े बड़े ब्रैंड्स नामी इवेंट्स में स्पॉन्सशिप देते हैं.

तो आइए जानते हैं इस बारे की ICC टी20 वर्ल्ड कप के स्पॉन्सर और मीडिया पार्टनर कौन से ब्रैंड हैं.

T20 वर्ल्ड कप 2022 ग्लोबल पार्टनर्सः

  • ओप्पो
  • MRF टायर्स
  • बुकिंगडॉटकॉम
  • बायजूज
  • बीरा91
  • एमिरेट्स

T20 World Cup 2022 कैटिगरी पार्टनर्सः

  • मनीग्रैम
  • स्टार स्पोर्ट्स
  • कोका कोला
  • अपस्टॉक्स
  • निसान
  • एटीएक्स
  • नियम्स
  • ईट फिट
  • फैन क्रेज
  • जैकब्स क्रीक
  • रॉयल स्टैग
  • ड्रीम 11

ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर्स

स्टार स्पोर्ट्स

सोशल मीडिया पार्टनर

क्रिकेटफॉरगुड

ICC ने इन पार्टनर्स के नामों की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है. इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल के सभी ऑफिशियल पार्टनर्स 2023 तक यही रहने वाले हैं.


Edited by Upasana