Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

अमेरिका में कई भारतीय अमेरिकियों ने ट्रम्प के दोबारा चुने जाने का किया समर्थन

अमेरिका में कई भारतीय अमेरिकियों ने ट्रम्प के दोबारा चुने जाने का किया समर्थन

Thursday March 12, 2020 , 2 min Read

वाशिंगटन, भारतीय अमेरिकियों के एक समूह ने डोनाल्ड ट्रम्प के अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर दोबारा चुने जाने के समर्थन में अभियान चलाने का संकल्प लिया है।


k


अमेरिका में नवम्बर में राष्ट्रपति चुनाव होने है।


भारतीय प्रवासियों को लुभाने के लिए फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिजॉर्ट में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय-अमेरिकी अल मेसन के काम की सराहना कर सबको चौंका दिया।


मेसन ‘ग्लोबल रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट एजुकेशनल हॉस्पिटल्स’ के सलाहकार हैं।


समारोह में मौजूद ट्रम्प समर्थकों के अनुसार राष्ट्रपति ने अपना भाषण शुरू करते समय मेसन से खड़े होने को कहा और उनके काम की सराहना की।


महिला डॉक्टरों का प्रतिनिधि करने वाली भारतीय-अमेरिकी लक्ष्मी नायर ने कहा कि मेसन ‘विक्ट्री इंडियन अमेरिकन फाइनेंस कमेटी’ के सह-अध्यक्ष के रूप में ट्रम्प के राष्ट्रपति के तौर पर दोबारा चुने जाने के लिए व्यापक अभियान चला भारतीय-अमेरिकी समुदाय से सम्पर्क कर रहे हैं।


टेक्सास के एक व्यवसायी हरि नंबूदरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,

‘‘हमें गर्व है कि राष्ट्रपति ने अपने भाषण से पहले मेसन को खड़े होने को कहा और 700 अन्य अतिथियों की मौजूदगी में उनके काम की सराहना की।’’


उन्होंने कहा कि वह इस सम्मान के हकदार थे...मैं चुनाव होने तक देशभर की यात्रा कर भारतीय अमेरिकियों से उनका समर्थन करने की अपील करूंगा।


भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी माधवन पद्मकुमार ने समारोह के बाद ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,

‘‘राष्ट्रपति का मेसन का नाम लेना अभियान के लिए उनके समर्पण और प्रतिबद्धता का साक्षी है।’’


इस समारोह में करीब 700 ट्रम्प समर्थक मौजूद थे, जिनमें से करीब 30 से अधिक भारतीय अमेरिकी थे, जो अधिकतर डॉक्टर, उद्योगपति और व्यवसायी थे।


पूर्व टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज ने भी समारोह में शिरकत की थी।