Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

PNB खाते से पैसे ट्रांसफर करना अब नहीं रहा पूरी तरह फ्री, लगेंगे ये चार्जेस

बैंक ने मनी ट्रान्सफर से जुड़े चार्जेस में बदलाव किया है. नए चार्जेस 20 मई 2022 से प्रभावी हो गए हैं.

PNB खाते से पैसे ट्रांसफर करना अब नहीं रहा पूरी तरह फ्री, लगेंगे ये चार्जेस

Friday June 03, 2022 , 3 min Read

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के खातों से पैसे ट्रान्सफर करना अब महंगा हो चुका है. बैंक ने मनी ट्रान्सफर से जुड़े चार्जेस में बदलाव किया है. इसके बाद अब ऑनलाइन तरीके से RTGS और NEFT करना फ्री नहीं रहा है. इसके लिए ग्राहक को चार्ज देना होगा. इसके अलावा बैंक ब्रांच में जाकर RTGS और NEFT करने के चार्जेस को भी बढ़ा दिया गया है. नए चार्जेस 20 मई 2022 से प्रभावी हो गए हैं.

नए RTGS चार्जेस

PNB की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, अब ऑनलाइन तरीके से RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) करने के लिए भी ग्राहक को चार्ज देना होगा. पहले यह सुविधा फ्री थी. अब अगर PNB ग्राहक बैंक ब्रांच के जरिए 2 से लेकर 5 लाख रुपये तक RTGS के माध्यम से ट्रांसफर करता है तो उसे 24.50 रुपये का चार्ज प्लस GST देना होगा. पहले यह चार्ज 20 रुपये था. अगर इसी रेंज में अमाउंट ऑनलाइन मोड से RTGS किया जाता है तो चार्ज 24 रुपये प्लस GST होगा. 5 लाख रुपये से ज्यादा का अमाउंट RTGS करने के लिए चार्ज बैंक ब्रांच के मामले में 49.50 रुपये प्लस GST और ऑनलाइन मोड के मामले में 49 रुपये प्लस GST रहेगा.

RTGS सुविधा 24 घंटे, सातों दिन उपलब्ध है. RTGS के जरिए तुरंत फंड ट्रांसफर किया जा सकता है, लेकिन एक बार में 2 लाख रुपये से कम अमाउंट ट्रांसफर नहीं हो सकता है.

PNB में NEFT के नए चार्जेस

NEFT यानी नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर. NEFT के तहत फंड ट्रांसफर का सेटलमेंट एक निश्चित समय पर होता है. यानी आपने जो फंड ट्रांसफर किया है वह तुरंत नहीं पहुंचेगा. NEFT के जरिए ट्रांसफर किए जाने वाले फंड के लिए कोई मिनिमम लिमिट नहीं है, वहीं मैक्सिमम लिमिट अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग हो सकती है. PNB में अभी तक ऑनलाइन मोड से NEFT करने के लिए कोई चार्ज नहीं था. लेकिन अब चार्जेस रहेंगे. PNB के नए NEFT चार्जेस इस तरह हैं-

  • 10000 रुपये तक का ट्रांसफर: ब्रांच से करने पर चार्ज 2.25 रुपये प्लस GST, ऑनलाइन तरीके से करने पर 1.75 रुपये प्लस GST
  • 10000 रुपये से ज्यादा से लेकर 1 लाख रुपये तक ट्रांसफर: ब्रांच से करने पर चार्ज 4.75 रुपये प्लस GST, ऑनलाइन तरीके से करने पर 4.25 रुपये प्लस GST
  • 1 लाख से ज्यादा से लेकर 2 लाख रुपये तक ट्रांसफर: ब्रांच से करने पर चार्ज 14.75 रुपये प्लस GST, ऑनलाइन तरीके से करने पर 14.25 रुपये प्लस GST
  • 2 लाख रुपये से ज्यादा: ब्रांच से करने पर चार्ज 24.75 रुपये प्लस GST, ऑनलाइन तरीके से करने पर 24.25 रुपये प्लस GST

IMPS पर चार्जेस की डिटेल

IMPS यानी इमीडिएट पेमेंट सर्विस. इस सुविधा की मदद से फंड तुरंत ट्रांसफर होता है और यह सर्विस सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध रहती है. IMPS से फंड ट्रांसफर की मिनिमम लिमिट नहीं है लेकिन एक ट्रांजेक्शन में आम तौर पर मैक्सिमम 2 लाख रुपये ही ट्रांसफर किए जा सकते हैं. यह लिमिट अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग हो सकती है. PNB में 1000 रुपये तक का IMPS बैंक ब्रांच, इंटरनेट बैंकिंग/मोबाइलट बैंकिंग किसी भी मोड से बिना किसी चार्ज के किया जा सकता है. इसके बाद 1001 से लेकर 1 लाख रुपये तक IMPS करने पर ऑनलाइन मोड के मामले में चार्ज 5 रुपये प्लस जीएसटी और ब्रांच के मामले में 6 रुपये प्लस GST है. 1 लाख रुपये से ज्यादा के IMPS के लिए चार्ज ऑनलाइन मोड के मामले में 10 रुपये प्लस GST और ब्रांच के मामले में 12 रुपये प्लस GST है.