Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

उम्र महज एक नंबर है और टैलेंट की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती: सुपरस्टार माधुरी दीक्षित

माधुरी ने साल 2013 में एक ऑनलाइन डांस अकेडमी - 'डांस विद माधुरी' शुरू की थी और हाल ही में 'Candle' टाइटल से एक इंग्लिश सींगल रिलीज़ किया है।

उम्र महज एक नंबर है और टैलेंट की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती: सुपरस्टार माधुरी दीक्षित

Friday September 18, 2020 , 4 min Read

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित नेने (53) ने तीन साल की उम्र में कथक के लिए प्रशिक्षण शुरू किया और आठ साल तक प्रशिक्षण लिया, एक पेशेवर प्रशिक्षित कथक डांसर बन गई। तब वह नहीं जानती थी कि वह देश की सबसे प्रतिष्ठित डांसरों में से एक बन जाएगी।


माइक्रोबायोलॉजी की छात्रा का, फिल्म अभिनेत्री बनने का कभी कोई इरादा नहीं था; लेकिन माधुरी ने 1984 में अपनी पहली फिल्म 'अबोध' से शुरुआत की और तब उन्हें कैमरे से ऐसा प्यार हुआ कि बाद में उन्होंने अपने फिल्मी करियर को आगे बढ़ाने का फैसला किया।

36 साल के लंबे करियर में, 'धक-धक गर्ल' माधुरी ने 70 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है (फोटो साभार: Facebook/MadhuriDixitNene)

36 साल के लंबे करियर में, 'धक-धक गर्ल' माधुरी ने 70 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है (फोटो साभार: Facebook/MadhuriDixitNene)

माधुरी ने 1988 में अपनी फिल्म 'तेजाब' के जरिए बॉक्स ऑफिस पर पहली सफलता का स्वाद चखा। वह 'एक दो तीन' गाने के साथ रातोंरात डांसिंग सेंसेशन बन गईं - एक चार्टबस्टर गाना जिसमें सभी ने उनकी नृत्य प्रतिभा को नोटिस किया। अपनी सफलता के बाद, माधुरी ने कई सुपरहिट और चार्टबस्टर गीतों का हिस्सा बनने के लिए खुद को भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक के रूप में स्थापित किया।



36 साल के लंबे करियर में, 'धक-धक गर्ल' माधुरी ने 70 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया, छह फिल्मफेयर पुरस्कार जीते, और 2008 में पद्म श्री से सम्मानित हुईं। वह 1990 के दशक और 2000 के दशक में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक थीं, और उनके नाम कई एवरग्रीन डांसिंग नंबर्स थे।


'दिल', 'बेटा', 'साजन', 'हम आपके हैं कौन', 'खलनायक' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में माधुरी ने अभिनय की छाप छोड़ते हुए दर्शकों का दिल जीता। माधुरी को फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन डांसर्स कहा जाता है।

सरोज खान की कोरियोग्राफी और माधुरी दीक्षित के डांस के जलवों ने 90 के दशक में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को सबसे ज्यादा सुपरहिट गीत दिये। इस जोड़ी ने 1988 में आई फिल्म 'तेजाब' के गीत 'एक दो तीन' से लेकर बीते साल 2019 में आई फिल्म 'कलंक' तक साथ काम किया और कई बेहतरीन गाने दिये। 'तबाह हो गए' गीत इस जोड़ी का आखिरी गीत कहा जाता है।

k

फिल्म 'कलंक' के सेट पर कोरियोग्राफर सरोज खान के साथ माधुरी दीक्षित नेने (फोटो साभार: Facebook/MadhuriDixitNene)



2002 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' के बाद माधुरी ने फिल्मों से ब्रेक लिया और करीब 5 साल बाद 2007 में आई फिल्म 'आजा नच ले' से फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक किया, तब से लेकर आज तक माधुरी फिल्मों और टीवी में लगातार काम कर रही है।


माधुरी बतौर जज कई डांसिंग रियलिटी शोज करते नज़र आती हैं। साल 2018 में आई 'बकेट लिस्ट' माधुरी दीक्षित की मराठी सिनेमा में डेब्यू फिल्म थी।


माधुरी ने साल 2013 में एक ऑनलाइन डांस अकेडमी - 'डांस विद माधुरी' शुरू की थी और हाल ही में 'Candle' टाइटल से एक इंग्लिश सींगल रिलीज़ किया है।

माधुरी दीक्षित नेने ने हाल ही में 'Candle' टाइटल से एक इंग्लिश सींगल रिलीज़ किया है (फोटो साभार: Facebook/MadhuriDixitNene)

माधुरी दीक्षित नेने ने हाल ही में 'Candle' टाइटल से एक इंग्लिश सींगल रिलीज़ किया है (फोटो साभार: Facebook/MadhuriDixitNene)

सुपरस्टार माधुरी दीक्षित का कहना है कि उम्र महज एक नंबर है और टैलेंट की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती, बल्कि यह वक्त के साथ और निखरता है।

आज के भारतीय सिनेमा में महिलाओं की भूमिका पर बोलते हुए माधुरी कहती हैं, "आज का समय महिलाओं के लिये बेहतरीन समय है, काफी फिल्में ऐसी बन रही है जिनमें महिलाएं बेहद अहम भूमिकाएं निभाते हुए नज़र आ रही हैं। आज की युवा पीढ़ी मजबूत महिलाओं के इर्द-गिर्द पल-बढ़ रही है और यह चीज़ सोसायटी और फिल्मों की स्क्रीप्ट में साफ नजर आती है।"


माधुरी आगे बताती हैं कि जब मैं अपने दौर में फिल्में करती थी तब फिल्म के सेट पर महिलाएं या तो आर्टिस्ट होती थी या फिर हेयर ड्रेसर, इनके अलावा दूसरे डिपार्टमेंट्स में महिलाएं नज़र ही नहीं आती थी। लेकिन आज जब भी मैं किसी फिल्म सेट पर जाती हूँ तो यह देखकर बेहद खुशी महसूस होती है कि हर एक डिपार्टमेंट में महिलाएं हैं चाहे वें असिस्टेंट डायरेक्टर हो, कैमरा हो, डायरेक्टर हो, वे बेहतरीन काम कर रही है।

क


Interviewed & produced by Varnika Gupta; Edited by Anjali